डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind Vs NZ T20 Series) टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले में शुभमन गिल के बल्ले से खास रन नहीं बने थे. हालांकि इस टैलेंटेड खिलाड़ी ने तीसरे टी20 में सारी कसर निकाल ली है. उन्होंने शानदार 126 रनों की पारी खेली और कीवी गेंदबाजों की खूब धुनाई की. मैच के बाद गिल ने बीसीसीआई टीवी को दिए खास इंटरव्यू में कहा कि उनके प्रदर्शन का श्रेय हार्दिक पंड्या को जाता है. उन्होंने कहा कि टी20 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था इसके बाद भी कप्तान ने उन पर विश्वास बनाए रखा.
BCCI टीवी को दिए इंटरव्यू में खोले राज
मैच के बाद हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल का एक वीडियो शेयर किया गया है. पंड्या गिल के प्रदर्शन की तारीफ करते हैं जिसके बाद युवा ओपनर कहते हैं कि मैं टी20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था और मैं खुद इससे संतुष्ट नहीं था.
Of record-breaking knock & leading from the front to the importance of hard work 🔝 🙌
— BCCI (@BCCI) February 2, 2023
𝐃𝐎 𝐍𝐎𝐓 𝐌𝐈𝐒𝐒: Captain @hardikpandya7 & @ShubmanGill chat after #TeamIndia's record win in Ahmedabad 👌 👌 - By @ameyatilak
Full interview 🎥 🔽 #INDvNZhttps://t.co/9KMRvwMgsX pic.twitter.com/Povf3rLzXq
गिल कहते हैं, 'मैं अपने डैड की अपेक्षाओं पर भी खड़ा नहीं उतर पाया था और मेरे लिए जरूरत थी कि मुझे कप्तान बैक करे. ऐसे वक्त में मुझे आपसे बहुत समर्थन मिला और खास तौर पर मैच से पहले आपने जिस तरह से मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ाया, वह बहुत मायने रखता है.'
यह भी पढ़ें: ‘धोनी गए अब जिम्मेदारी मेरे पर है’, माही के साथ किस बात पर अपनी तुलना कर रहे हार्दिक पंड्या?
पिता के समर्पण को दिया क्रेडिट
शुभमन गिल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसका श्रेय उन्होंने अपने पिता को दिया है. उन्होंने कहा कि मैं जैसी प्रैक्टिस करता हूं उसका 90 फीसदी श्रेय मेरे पापा को ही जाता है. गिल ने यह भी कहा कि मैच से पहले कप्तान पंड्या ने उनसे बात की थी और कहा था कि उन्हें अपने ऊपर कोई दबाव महसूस नहीं करना है. उन्होंने कहा, 'मैच से पहले कप्तान हार्दिक पंड्या ने मेरे से अच्छी चर्चा की थी और कहा था कि मुझे अपना नैचुरल गेम ही खेलना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: 'बेटा जब तू अंडर 19 खेलता था तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था', Virat Kohli को पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा पर आपने मुझमें विश्वास जगाया' 100 मारने पर भी Shubman Gill दुखी, पढ़ें किसके लिए कही ये गहरी बात