डीएनए हिंदी: इंदौर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जो किया वो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए 2019 के बाद से पहली बार हुआ. दोनों ने अपना शतक पूरा किया और भारत के लिए 200 से अधिक रन की साझेदारी की. शुभमन गिल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most ODI Runs in 2023) भी हैं. उन्होंने 3 शतक जड़ा है जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. रोहित और गिल (Rohit And Gill) के शतकीय पारी की बदौलत भारत ने मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे (IND vs NZ 3rd ODI) में न्यूजीलैंड को 90 रन से धूल चटा दी. मैच के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने बताया कि उनके पापा इन पारियों से खुश नहीं थे.

SA vs ENG ODI: लौट आया Hardik Pandya का सिर और Steve Smith की कोहनी तोड़ने वाला गेंदबाज, साउथ अफ्रीका की नींदे उड़ी

मैच के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई टीवी (BCCI TV) के लिए शुभमन गिल का इंटरव्यू किया. गिल ने बताया कि उनके 50-60 रनों की पारी से उनके पिता खुश नहीं थे. राहुल द्रविड़ ने इसी बात के साथ इंटरव्यू की शुरुआत की और कहा कि इनके पिता ने एक बार कहा था कि क्या तुन बुंदा बांदी करते रहोगा या बारिश भी करोगे. शुभमन गिल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पापा ज्यादा खुश होंगे. वो मुझे जरूर कहेंगे कि मुझे शतक के बाद और बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी.’ ये सुनकर राहुल द्रविड़ ने मुस्कुराते हुए कहा कि आपके पिता की उम्मीदों पर खरा उतरना बहुत मुश्किल है.

शुभमन गिल ने इस पूरे सीरीज में जमकर रनों की बारिश की और तूफान भी माचाया. इस सीरीज में गिल की बल्लेबाजी देख उनके पिता जरूर खुश होंगे. उन्होंने सीरीज के पहले ही मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया था. इसके बाद गिल ने दूसरे वनेड में नाबाद 44 रन की पारी खेली. उन्होंने इंदौर में 112 रन की पारी खेली. इस सीरीज में 360 रन बनाने वाले गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गिल तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. हालांकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी तीन वनडे मैचों की सीरीज में 360 रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट गिल से काफी नीचे है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
shubman gill father was not happy with 50 60 runs rahul dravid reaction after india vs new zealand bcci tv
Short Title
'आपके पिता की उम्मीदों पर खरा उतरना मुश्किल' जानें शुभमन के शतक के बाद भी राहुल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shubman gill father was not happy with 50 60 runs rahul dravid reaction after india vs new zealand bcci tv
Caption

shubman gill father was not happy with 50 60 runs rahul dravid reaction after india vs new zealand bcci tv

Date updated
Date published
Home Title

'आपके पिता की उम्मीदों पर खरा उतरना मुश्किल' जानें शुभमन के शतक के बाद भी राहुल द्रविड़ ने ऐसा क्यों कहा