डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया एशिया की चैंपियन बन चुकी है. इतना ही नहीं, एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के दम पर श्रीलंकाई टीम महज 50 रनों पर आउट हो गई थी. सिराज वनडे में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. वहीं आईसीसी की बल्लेबाजी रैकिंग में भी बदलाव देखने को मिला है. एशिया कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में बाबर आजम के लिए खतरा बन गए हैं.
आईसीसी ने हाल ही में वनडे के बल्लेबाजों की रैंकिंग भी जारी की है. इसमें शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टॉप 10 में अपनी जगह पक्की करने मे कामयाब हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज शामिल हो गए हैं. बता दें कि फिलहाल बाबर आजम रैंकिंग में टॉप पर हैं.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप का ऑफिशियल थीम सॉन्ग हुआ लॉन्च, बॉलीवुड स्टार ने लगाए चार-चांद
बाबर के पीछे है शुभमन गिल
ICC की लेटेस्ट रैंकिंग की बात करें तो बाबर आजम नंबर एक पर हैं. बाबर की रैंकिंग रेटिंग फिलहाल 857 की हो गई है, जबकि शुभमन गिल की रैंकिंग रेटिंग 814 हो गई है. इसके अलावा 743 की रेटिंग के साथ रासी वैन डेर डुसेन नंबर तीन पर बने हुए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर शुभमन गिल बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं तो बाबर की वनडे रैंकिंग पर गिल के हाथों छिन सकती है.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज बने वनडे के नंबर वन गेंदबाज, रैंकिंग में लगाई सबसे बड़ी छलांग
विराट कोहली और रोहित भी हैं टॉप 10 में शामिल
विराट कोहली ने भी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 में बेहतरीन शतक लगाया था. कोहली अब आईसीसी रैंकिंग में 7वें नंबर पर आ गए हैं. बात कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वो नंबर दस पर हैं. वहीं पाकिस्तान के फखर जमां को झटका लगा है और वो टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिर्फ Shubman Gill से ही क्यों लग रहा है Babar Azam को डर, साफ शब्दों में पढ़ें वजह