भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस टाइम घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से धूम मचा रहे है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद अब अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में रन बना रहे है. अय्यर ने पहले मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोका था. वही दूसरे मैच में कप्तान अय्यर गेंदबाजों के बाद 9 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. यहीं नहीं उन्होंने मुंबई को मैच भी जीता दिया.
मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा की कप्तानी वाली टीम मात्र 169 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. जिसके बाद मुंबई की टीम ने इस स्कोर को बड़ी मुश्किल से पा ही लिया.
कप्तान अय्यर ने ऐसे पलटी मैच की बाजी
170 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने अपने दोनों ओपनर सिर्फ 44 रन के स्कोर पर खो दिए. जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए सूर्यांश शेड्गे, अथर्व अंकोलेकर और शार्दुल ठाकुर आए. मगर कप्तान अय्यर का ये प्लान फेल हो गया और मुंबई का स्कोर एक समय 67 रन पर 6 विकेट हो गया था.
जिसके बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद कप्तान श्रेयस अय्यर आए. जिन्होंने 20 गेंदों पर 40 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई को पहली जीत दिला दी.
सूर्या का बल्ला रहा खामोश
हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. इस मैच में सूर्यकुमार 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए थे. उन्होंने मुकाबलें में 23 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 18 रन ही बना सके.सूर्य का विकेट ऐसे समय पर गिरा. जब मुंबई की टीम मुश्किल स्थिति में फंसी हुई थी. मगर अय्यर ने सूर्या के आउट होने के बाद भी मैच हाथ से जाने नहीं दिया.
- Log in to post comments
श्रेयस अय्यर ने सबको किया हैरान, गेंदबाजों के बाद करने आए बल्लेबाजी, सिर्फ इतने गेंदों में पलट दी मैच की बाजी