डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लग है. श्रेयस अय्यर को लेकर परेशान करने वाली खबर सामने आई है. पीठ की चोट की वजह से वह चौथे टेस्ट में बैटिंग के लिए नहीं उतरे थे. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चोटिल होने की वजह से शायद उन्हें इस साल आईपीएल से भी दूर रहना पड़ सकता है. केकेआर को ऐसे में अपना नया कप्तान चुनना होगा.
श्रेयस अय्यर की पीठ की चोट गंभीर
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे. उन्हें पीठ में चोट में लगी थी और इस वजह से वह आखिरी टेस्ट में बल्लेबाजी में के लिए भी नहीं उतर पाए थे. किसी भी खिलाड़ी के लिए पीठ की चोट गंभीर होती है और इसके बाद वापसी करना मुश्किल होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत में होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए मैनेजमेंट किसी भी तरह का जोखिम उठाने के लिए तैयार नहीं है. अय्यर के आईपीएल 2023 में खेलने को लेकर भी संशय की स्थति बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: ब्रेबॉर्न में हरमनप्रीत के बल्ले से निकलेगी आग या गेंदबाज बरपाएंगी कहर, जानें कैसी है मुकाबले के लिए तैयार पिच
टिम साउदी को दी जा सकती है KKR की कप्तानी
अगर श्रेयस अय्यर इस साल चोट की वजह से आईपीएल से दूर रहते हैं तो सबसे बड़ा सवाल है कि उनकी जगह पर कप्तान कौन होगा. यूं तो केकेआर में कई नामी गिरामी खिलाड़ी हैं लेकिन कप्तानी के लिए टिम साउदी सबसे उपयुक्त विकल्प हैं. साउदी इस वक्त न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के भी कप्तान हैं और उनकी कैप्टेंसी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा उनके पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का लंबा अनुभव है और वह दबाव की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हैं.
यह भी पढ़ें: Ban Vs Eng: लिटन दास ने छुड़ाया इंग्लैंड के बॉलर्स का बुखार, चौके-छक्कों की बरसात कर खेली बेस्ट इनिंग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
KKR को लगा सीजन शुरू होने से पहले ही झटका, पीठ की चोट की वजह से श्रेयस अय्यर का खेलना कन्फर्म नहीं