इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने रविवार को अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. पंजाब ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का कप्तान घोषित किया है. अय्यर इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हिस्सा थे. उनकी कप्तानी में केकेआर ने IPL 2024 खिताब जीता था.
प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को इस साल की नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था, जिसके बाद वह इस सीजन आईपीएल नीलामी के दौरान दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे.
रिकी पोंटिंग को लेकर कही ये बात
श्रेयस अय्यर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से जुड़ेंगे, जिनके साथ वह Delhi Capitals में थे और तब टीम 2020 आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी. कप्तान बनाए जाने के बाद अय्यर ने कहा, ‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर भरोसा जताया है. मैं कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं.'
उन्होंने कहा, 'पंजाब टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. मुझे उम्मीद है कि टीम प्रबंधन द्वारा दिखाए गए भरोसे को हम अपना पहला खिताब दिलाकर सही साबित करेंगे.’
पिछले साल अय्यर का परफॉर्मेंस शानदार रहा था. उनका कप्तानी में केकेर ने 2024 में IPL जीता था. इसके बाद उन्होंने मुंबई को दूसरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी दिलाई. वह रणजी और ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL: श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान, Big Boss के सेट पर सलमान खान ने किया ऐलान