इंटरनेशनल शूटिंग प्लेयर मनु भाकर की नानी और बड़े मामा क सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. दरअसल, महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर स्कूटी और ब्रेजा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हालांकि टक्कर इतना खतरनाक थी कि मनु भाकर के नाना और मामा की मौत हो गई. इस हादसे के बाद कार चालक मौके पर फरार हो गया है. मनु भाकर की नानी का नाम सावित्रि देवी और मामा का नाम युद्धवीर था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दर्दनाक मौत का शिकार हुए मनु भाकर के नानी-मामा
भारतीय स्टार शूटर मनु भाकर के 70 वर्षीय नानी सावित्रि देवी भी एक खिलाड़ी थी, जो राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुकी हैं. वहीं बड़े मामा युद्धवीर रोडवेज चालक थे. इन दोनों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया है.हालांकि इस हादसे के लिए पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं.
ये है पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, युद्धवीर का घर महेंद्रगढ़ बाइपास पर है और वो स्कूटी से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. यु्द्धवीर ने अपनी मां और मनु भाकर की नानी को साथ बैठा लिया. सावित्रि देवी को युद्धवीर अपने छोटे भाई के घर पर छोड़ने जा रहे थे. जब वो महेंद्रगढ़ रोड पर कलियाणा मोड़ पर पहुंचे, तो कार गलत साइड पर आ रही थी, जिसके बाद दोनों की टक्कर हो गई. कार बड़ी रफ्तार भी थी और टक्कर के बाद कार पलट गई. जबकि मां-बेटे की ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में बने 660 रन, 36 रनों से हारी करुण नायर की टीम; कर्नाटक ने 5वीं बार जीता खिताब
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Manu Bhakar पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क दुर्घटना में हुई नानी और मामा की मौत