डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में शुरुआती 2 मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी थी. इसके बाद बाबर आजम ब्रिगेड ने शानदार वापसी की और लगातार तीनों मैच जीते. कुछ किस्मत ने भी साथ दिया और टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया. गिरते-पड़ते सेमीफाइनल में पहुंची टीम ने शानदार खेल के दम पर अब फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस जीत पर पाकिस्तान के आम लोग खुशी से झूम उठे हैं. कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी टीम की तारीफ की है.
खुशी से बेकाबू हुए फैंस
पाकिस्तानी फैंस दुनिया के किसी भी कोने में हों आज का दिन उनके लिए बहुत खुशी का है. यह जीत उनके लिए बड़ी है और कई शहरों में फैंस अभी से जीत सेलिब्रेट करने के लिए पहुंच गए हैं.
And celebrations continue for the Pakistani fans!!#PAKvsNZ #T20Iworldcup2022 #T20WorldCup pic.twitter.com/JFhbylEb4z
— RevSportz (@RevSportz) November 9, 2022
यह भी पढे़: सेमीफाइनल में भी चला शाहीन अफरीदी का जादू, गेंद से लिखी जीत की स्क्रिप्ट
टीम की जीत देखकर खुशी से झूमे लोग
लगातार 2 मैच हारने के बाद ज्यादातर लोग पाकिस्तान की टूर्नामेंट से विदाई तय मान रहे थे लेकिन सही समय पर टीम ने कमबैक किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. न्यूजीलैंड को हराने के बाद तो लग रहा है पूरे पाकिस्तान में जश्न का माहौल है. पाकिस्तान की महिला टीम ने इस अंदाज में जीत सेलिब्रेट की.
#ICCT20WorldCup2022 #PakvsNz
— Muhammad Yousaf (Anjum) (@yousafexpress) November 9, 2022
Great moments,
Pakistan women's team celebrating Pakistan men's team victory pic.twitter.com/R6jBpi9LYg
Shoaib Akshtar बोले, भारत-पाकिस्तान में होगा फाइनल
शोएब अख्तर ने मैच के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने पाकिस्तान की जीत की तारीफ करते हुए टीम इंडिया को भी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला इस बार भारत बनाम पाकिस्तान का ही होगा.
Dear India, good luck for tomorrow. We'll be waiting for you in Melbourne for a great game of cricket. pic.twitter.com/SdBLVYD6vm
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 9, 2022
शाहिद अफरीदी बोले- सबको मुबारक
पाकिस्तान की जीत के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया, हमारे लड़कों ने आज खेल के हर क्षेत्र में कीवी टीम को मात दी है. बाबर आजम ने आज आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है. यह जीत सबको मुबारक हो.
Off to the FINAL! Our boys outclassed the Kiwis in all 3 departments sp in fielding! And Babar lead from the front we needed this! Mubarak to everyone 🇵🇰
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) November 9, 2022
Suresh Raina ने दी बधाई
पाकिस्तान की इस जीत पर सुरेश रैना ने टीम को बधाई दी और कप्तान बाबर आजम की पारी की तारीफ की है. इस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने एक बार फिर 100+ रनों की साझेदारी की है.
Congratulations to the Pakistan team on their brilliant and high-energy performance in the semi-finals. Huge congratulations to the great coach and mentor behind the team, the one who never failed to set an example himself @HaydosTweets #PakvsNz #T20WorldCup2022
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 9, 2022
शोएब मलिक समेत कई खिलाड़ियों ने की टीम की तारीफ
पूर्व पाक कप्तान शोएब मलिक ने भी पाकिस्तान की टीम को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इकबाल डे के मौके पर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची है और यह जीत पूरे देशवासियों के लिए बहुत बड़ी खुशी है. मैच में शादाब खान ने एक बेहतरीन थ्रो फेंककर रन आउट किया था और मोहम्मद कैफ ने फील्डिंग के लिए उनकी तारीफ की है.
यह भी पढे़: बाबर-रिजवान ने सिडनी में मचाया तूफान, T20 World Cup 2022 के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचते ही देश में ईद जैसी रौनक, फैंस और पूर्व क्रिकेटरों का जश्न देखें