डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और शिवम मावी (Shivam Mavi) ने डेब्यू किया. मूल रूप से उत्तर प्रदेश नोएडा के रहने वाले इस खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट चटकाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है. मावी 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में भी थे. पिछला आईपीएल सीजन उनका अच्छा नहीं रहा था और पिछले कुछ वक्त से चोटिल भी थे. हालांकि मौका मिलते ही उन्होंने साबित कर दिया है कि टीम इंडिया को गेंदबाजी आक्रमण के लिए अब एक और विकल्प मिल गया है.
डेब्यू मैच में चटकाए 4 विकेट
162 रनों का स्कोर बनाने के बाद टीम इंडिया के सामने श्रीलंका को रोकने की चुनौती थी और वानखेड़े की बैटिंग पिच के लिहाज से यह आसान नहीं था. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने जीत पक्की कर दी. उसमें बड़ा योगदान डेब्यू बॉय शिवम मावी का रहा. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
A superb spell on debut for Shivam Mavi 👌#INDvSL | Scorecard: https://t.co/fYd8oHsjcI pic.twitter.com/oJ2WlmPlRi
— ICC (@ICC) January 3, 2023
इस गेंदबाज की लेंग्थ और लाइन के साथ विकेट चटकाने की क्षमता देखकर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में खरीदा है. अच्छी बात यह है कि मावी ने विकेट चटकाने के साथ रनों पर भी नियंत्रण लगाए रखा.
यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने हवा में उड़कर पकड़ा अद्भुत कैच, वीडियो देख मुंह खुला रह जाएगा
टीम इंडिया में चयन की खबर सुनकर भावुक हो गए था युवा बॉलर
पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने की खबर मिलने के बाद यह तेज गेंदबाज काफी भावुक हो गया था. उन्होंने एक मीडिया ग्रुप से बात करते हुए कहा कि जब मुझे टीम में चयन की खबर मिली थी तो मैं बहुत खुश था. उस वक्त मैं काफी इमोशनल भी हो गया लेकिन मुझे पता था कि मेरा टीम इंडिया में सेलेक्शन जरूर होगा. मावी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे आगे बढ़ाने के लिए बहुत बलिदान दिए हैं. मुझे खुशी है कि अब मैं देश के लिए खेल पाऊंगा.
यह भी पढ़ें: आखिरी गेंद चले मैच में भारत 2 रन से जीता, डेब्यू बॉय मावी ने रचा 4 विकेट से इतिहास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नोएडा बॉय शिवम मावी डेब्यू मैच में ही छा गए, 4 विकेट चटका लिखी टीम इंडिया की जीत की कहानी