डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर सबका दिल जीत लिया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों से केरल में कुत्तों को मारने पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया ताकि खुद को बढ़ते कुत्तों के हमलों से बचा सकें. धवन ने अपने हैंडल से लिखा, "यह कितना डरावना है कि केरल में कुत्तों की सामूहिक हत्या हो रही है. मैं इस तरह के कदम पर पुनर्विचार करने और ऐसी हत्याओं को बंद करने का अनुरोध करता हूं."
हालांकि इसके बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें केरल में आकर सड़कों पर चलने की बात कह दी. कुछ यूजर ने उन्हें सभी कुत्तों को गोद लेकर उन्हें बचा लें.
This is so horrifying that mass killing of dogs in #kerala is taking place. I would request to reconsider such moves and put an end to these brutal killings.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 16, 2022
https://t.co/mKP5Mh8S47
— Akhil (@Akhilshariiff) September 16, 2022
Iska solution dedo sir..
Sir, kindly walk through on the small streets with your small little kid and then come here. You will get to know the whole motive behind that then. Living in big buildings (where dogs aren't even allowed to enter) and tweeting is here is too easy for anyone.
— Harsh Gupta (@harshgupta16581) September 16, 2022
केरल में पिछले कुछ समय से कुत्ते के काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं और लोग मामले को अपने हाथ में ले रहे हैं. बहुत से आवारा कुत्ते मृत पाए गए क्योंकि लोग जहर का सहारा ले रहे हैं. केरल के कोट्टायम जिले का एक हालिया वीडियो वायरल हुआ जिसमें लोगों ने एक आवारा कुत्ते को पीट-पीट कर मार डाला.
T20 World Cup 2022 में ये होगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11, ऋषभ पंत को नहीं दी जगह
इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल सरकार ने 20 सितंबर से 20 अक्टूबर तक सभी आवारा कुत्तों के लिए राज्य में सामूहिक टीकाकरण अभियान चलाने का आदेश दिया है. इसके अलावा कई स्वयंसेवी संगठन भी टीकाकरण अभियान चला रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shikhar Dhawan हुए इमोशनल, केरल में हो रही कुत्तों की हत्या पर कही ये बात