भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मगर वो अभी लीग क्रिकेट में काफी एक्टिव है. हाल ही में धवन नेपाल प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई दिए थे. जहां शिखर को फैंस का खूब प्यार मिला था.
मगर वो आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वही धवन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है और फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. हाल ही में शिखर ने एक ऐसा वीडियो बनाया है. जिसमें उनके पिता भी मौजूद थे. धवन का वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दूसरी शादी के लिए लगाई गुहार
शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने पिता से दूसरी शादी करने ले लिए गुहार लगा रहे हैं. जिसपर धवन के पिता कुछ ऐसा बोलते हैं कि आपको भी हंसी आ जाएगी. दूसरी शादी के जवाब में धवन के पिता ने कहा कि मैने तेरा पहला विवाह ही तेरे मुंह के ऊपर हेलमेट पहनाकर कराया था.
https://www.instagram.com/reel/DEkJ3LNvGIG/?utm_source=ig_web_copy_link
शिखर धवन अपने पिता का जवाब सुनकर दुखी हो जाते है और मायूस होकर बैठ जाते है. इस वीडियो के कैप्शन में धवन ने लिखा है कि इतना बुरा दिखता हूं, बताऊं मुझे.
2023 में हुआ था आयशा मुखर्जी से तलाक
भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का तलाक साल 2023 में आयशा मुखर्जी से हुआ था. दोनों की शादी पूरे 9 साल तक चली थी. धवन का एक बेटा भी है. जोकि मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है.
अक्सर शिखर धवन सोशल मीडिया पर अपने बेटे को लेकर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. लेकिन इंटरनेशनल और आईपीएल से संन्यास के बाद अब वो भारत काफी कम खेलते हुए नजर आएंगे. जोकि उनके फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मैं दूसरी शादी करना चाहता हूं,' शिखर धवन ने पिता से लगाई गुहार, जवाब सुनकर हो गए दुखी