डीएनए हिंदी: एशिया कप और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान राहुल (Kl Rahul) का स्ट्राइक रेट आलोचकों के निशाने पर रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत को सिर्फ 107 रन का लक्ष्य हासिल करना था लेकिन राहुल ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और 56 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए. जिस पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन (Shane Watson) ने कहा कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप (T20 World Cup 2022) के दौरान पहली गेंद से ही आक्रामक रवैया अपनाना चाहिए.
PAK vs ENG T20: 360 छोड़ो, 180 ही मार लें: वसीम अकरम ने सुनाई पाकिस्तानी बल्लेबाजों की खरी-खोटी
वाटसन ने कहा, "केएल राहुल मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं और वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको खेलते हुए देखना मुझे पसंद है. मेरे हिसाब से केएल राहुल तब बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं जब वह आक्रामक होकर खेलते हैं." उन्होंने आगे कहा, "मुझे तब बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है जब वह ऐसा महसूस करते हैं कि उनके पास गंवाने के लिए कुछ भी न हो. तब वह बहुत अधिक जोखिम लिए बिना भी 180 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं. अगर वह आस्ट्रेलिया में ऐसा कर सकते हैं तो गेंदबाज परेशानी में पड़ जाएंगे."
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप में भाग लेने पर सवालिया निशान लगा हुआ है. ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजी कमजोर नजर आती है. वाटसन का भी ऐसा ही मानना है और वह चाहते हैं कि अगर बुमराह विश्वकप के लिए फिट नहीं होते तो उनकी जगह मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को टीम में रखा जाना चाहिए. वाटसन ने कहा, "भारत के पास निश्चित तौर पर ऐसे बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा सवालिया निशान उसकी तेज गेंदबाजी को लेकर है."
'शर्मा जी के बेटे' ने कहा- खत्म करो इंतजार, पाक को हराकर भुला दो पिछली हार
उन्होंने कहा,‘‘ स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) दुनिया में किसी भी तरह की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन बुमराह के बिना तेज गेंदबाज क्या आखिरी ओवरों में दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे? विरोधी टीम भारत की इस कमजोरी का फायदा उठाने का प्रयास करेंगी." वाटसन ने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति में भारत को ऐसा तेज गेंदबाज चाहिए जो 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके.
वाटसन ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जमकर तारीफ की और कहा कि वह भारत के प्रत्येक मैच में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं. हार्दिक ने चोट से उबरने के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है. वाटसन ने कहा,‘‘ मुझे ऐसे ऑलराउंडर को देखना पसंद है जो अच्छी गति से गेंदबाजी करें और हार्दिक की तरह गेंद को हिट भी करें. उन्होंने जिस तरह से अपनी फिटनेस पर काम किया और अभी वह जैसी गेंदबाजी कर रहा है वह शानदार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कैसे बनाएं राहुल तेजी से रन, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया, दूसरे टी20 में काम आएगी सलाह