भारतीय क्रिकेट टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हो गए थे. उसके बाद से वो मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं. आईपीएल 2025 का आगाज भी 22 मार्च से होने जा रहा है और लीग से पहले बुमराह पूरी तरह फिट नहीं है और वो शुरुआत मैच मिस कर सकते हैं. इस बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक खास सलाह दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने बुमराह को लेकर कहा, "जसप्रीत बुमराह ठीक रहेंगे, लेकिन ये वर्कलोड पर निर्भर रहेगा. मैं तो यही कहूंगा कि मैनेजमेंट उनके कार्यभार को संभल कर मैनेज करें. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिससे पहले उन्हें बुमराह को आराम देना चाहिए और ये मैनेजमेंट तय करे. कहां उनके लिए खतरा होगा, ये बुमराह को सोचना ही होगा. आपको ये देखना होगा कि बुमराह को आईपीएल में खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए कितना आराम मिल रहा है. अगर वो तरुंत जाएंगे तो ये उनके लिए खतरा होगा."

यह भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी होगी धमाकेदार, जानें आयोजन से जुड़ी सारी डिटेल यहां

उन्होंने आगे कहा, इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं. "मैं कहूंगा कि बुमराह को सिर्फ 2 टेस्ट खेलने चाहिए. उससे ज्यादा टेस्ट के लिए जोखिम होगा. बुमराह लगातार चोटिल रहे हैं. मुझे नहीं लगता है कि एक ही जगह बार-बार सर्जरी हो सकती है. इसी वजह से उनका करियर खत्म भी हो सकता है. बता दें कि शेन बॉन्ड मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच भी रहे हैं और उन्होंने बुमराह के साथ काफी वक्त गुजारा है. यह भी पढ़ें- 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें. 

Url Title
shane bond on jasprit bumrah injury before ipl 2025 Mumbai Indians ind vs eng test series know what he said
Short Title
Jasprit Bumrah को लेकर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान; दी ये खास सलाह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jasprit Bumrah Injury
Caption

Jasprit Bumrah Injury

Date updated
Date published
Home Title

'बुमराह का करियर खत्म हो जाएगा...', Jasprit Bumrah को लेकर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान; दी ये खास सलाह
 

Word Count
307
Author Type
Author