बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20I से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. वहीं टी20I क्रिकेट से उन्होंने तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा की है. इस साल जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ मैच उनका आखिरी टी20I था.
शाकिब ने भारत के खिलाफ कल (27 सितंबर) से शुरू हो रहे कानपुर टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "मैं साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध हूं, लेकिन हमारे देश में अभी बहुत कुछ घटित हो रहा है. इसलिए बहुत कुछ मुझ पर निर्भर नहीं करता है. मैंने बोर्ड के साथ टेस्ट क्रिकेट के अपने भविष्य पर चर्चा की है. यह मेरा आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकता है. हां, अगर मौके बनते हैं तो मैं मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलना चाहूंगा." बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अगले महीने साउथ अफ्रीकी टीम बांग्लादेश का दौरा करने वाली है.
कानपुर टेस्ट भी हो सकता है आखिरी
सुरक्षा मंजूरी मिलने पर ही शाकिब अल हसन अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेल पाएंगे. अगर शाकिब उस सीरीज में नहीं खेल पाते हैं, कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है. वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे. माना जा रहा है कि अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शाकिब अल हसन ने किया संन्यास का ऐलान, इस मैदान पर खेलेंगे आखिरी टेस्ट