डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अपनी एक खास तस्वीर की वजह से चर्चा में हैं. इस तस्वीर में वह तिरंगे पर भारतीय फैंस को ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं. कुछ साल पहले उनके होने वाले ससुर और पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी की भी ऐसी ही तस्वीर चर्चा में आई थी. उस वक्त शाहिद अफरीदी ने तिरंगा उल्टा देखा था तो भारतीय फैंस को इशारा कर उसे ठीक करने के लिए कहा था. सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला है.
भारतीय फैंस को दिया ऑटोग्राफ, लोग कर रहे तारीफ
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल (NZ Vs Pak) से ठीक पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अपने कुछ फैंस से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कुछ भारतीय फैंस से भी मुलाकात की और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया. शाहीन शाह अफरीदी की इस तस्वीर को देखकर बहुत से फैंस को शाहिद अफरीदी की याद आ गई.
Shaheen Afridi signed the India flag for an Indian fan. Respect ❤️
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 8, 2022
Like father-in-law, like son-in-law! #T20WorldCup pic.twitter.com/bq9zj15r8q
बता दें कि शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अक्सा के साथ शाहीन अफरीदी की सगाई हो चुकी है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल दोनों की धूमधाम से कराची में शादी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: फ्री में देखना है न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान की महाजंग तो यहां जान लें सारी डिटेल
सेमीफाइनल में शाहीन के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होने की वजह से एशिया कप नहीं खेले थे और वर्ल्ड कप में उन्होंने वापसी की है. वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं लग रहा था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट झटककर उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी. सिडनी ग्राउंड पर सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तानी खेमे को अपने स्टार तेज गेंदबाज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने से पहले टीम इंडिया 'ब्रिटिश राज' में क्या कर रही है?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शाहीन अफरीदी ने किया कुछ ऐसा कि फैंस को याद आने लगे उनके ससुर शाहिद अफरीदी