डीएनए हिंदी: बुधवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND W vs AUS W T20 Series 2022) में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए. जवाब में भारतीय महिला टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन बना सकी. इससे पहले खेले गए टी20 मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी तो पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत हासिल की थी.
मोरक्को को हराकर फ्रांस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा, अर्जेंटीना से होगी टक्कर
ग्रैस हैरिस ने खेली तूफानी पारी
तीसरे टी20 में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में रेणुका सिंह ने एलिसा हीली को आउट कर किया. इसके बाद ताहलिया मैक्ग्रा को अंजली सारवनी ने बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी. बेथ मूनी और एलिसे पेरी ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. मूनी 30 रन बनाकर देविका वैद्या का शिकार हुईं तो एलिसे पेरी कोअंजली सारवनी ने आउट किया. पेरी आउट होने के पहले टीम के लिए 75 रन जोड़ गईं. आखिरी ओवर में ग्रैस हैरिस ने 18 गेंद में 41 रन ठोकर टीम को 172 तक पहुंचा दिया.
शेफाली की पारी गई बेकार
173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और स्मृति मंधाना सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गईं. उनसी साथी शेफाली बर्मा ने एक छोर संभाल कर रखा और 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 52 रन ठोक दिए. 106 के स्कोर पर जब शेफाली वर्मा आउट हुईं तो भारतीय टीम अच्छी स्थिति में थी लेकिन देविका वैद्या और ऋचा घोष के जल्दी जल्दी आउट होने के वजह से भारतीय टीम पर दबाव बढ़ता गया. हरमनप्रीत कौर भी 37 रन बनाकर आउट हो गईं. आखिरी ओवरों में दिप्ती शर्मा ने 17 गेंदों में 25 रन बनाकर लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिला और भारतीय टीम लक्ष्य से 21 रन दूर रह गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शेफाली वर्मा ने ब्रेबॉर्न में मचाया तूफान लेकिन नहीं बचा पाई टीम की हार