डीएनए हिंदी: इस महीने की शुरुआत में टेनिस की दिग्गज महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने संन्यास लेने की घोषणा की थी लेकिन यूएस ओपन 2022 के पहले दौर में अपने से बेहतर खिलाड़ी को सीधे सेटों में शिकस्त देने के बाद ऐसा बयान दिया, जिसने पूरी दुनिया को चौका दिया. सेरेना ने डांका कोविनिच को 6-3, 6-3 से हराया. डांका कोविनिच इस मैच में जीत की दावेदार थीं लेकिन 40 साल की सेरेना का कोर्ट पर जलवा कायम रहा और उन्होंने आसानी से मैच जीत लिया.
We ❤️ Serena#USOpen pic.twitter.com/MJCCWgrzDT
— US Open Tennis (@usopen) August 30, 2022
सुपर 4 का टिकट हासिल करने उतरेगी अफगानिस्तान, बाग्लादेश के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
मैच के बाद सेरेना का शानदार स्वागत किया गया. मैच के बाद उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा अपना बेस्ट प्रदर्शन देना अच्छा लगता है. मैं यहां के कोर्ट पर और यहां के लोगों के सामने हमेशा सहज महसूस करती हूं. जब मैं कोर्ट पर जाती हूं तो बस मुझे अपना बेस्ट देना अच्छा लगता है." सेरेना से जब रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिससे सब हैरान रह गए.
Q. Will this definitively be your final tournament?
— Reem Abulleil (@ReemAbulleil) August 30, 2022
SERENA WILLIAMS: Yeah, I've been pretty vague about it, right (smiling)? I'm going to stay vague because you never know.
बता दे कि इस महीने की शुरुआत में ही उन्होंने यूएस ओपन को अपने करियर का आखिरी टूर्नामेंट बताया था लेकिन मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या यह यूएस ओपन उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा, तब उन्होंने कहा, "मैं इसके बारे में बहुत अस्पष्ट रही हूं. मैं अस्पष्ट रहने वाली हूं क्योंकि आप कभी नहीं जानते क्या होगा." मैच के दौरान लगातार सेरेना के लिए चीयर किया गया. और उनके करियर के सभी उपलब्धियों को दिखाया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सेरेना विलियम्स ने दुनिया को किया हैरान, जीत के बाद कह दी ये बड़ी बात