डीएनए हिंदी: टेनिस से प्यार करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि मशहूर टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को अब वो फिर से टेनिस कोर्ट पर मैच खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. 40 साल की सेरेना ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान इंस्टाग्राम पर किया. सेरेना ने वोग मैग्जीन के सितंबर एडिशन पर छपी अपनी कवर फोटो को अपलोड करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा. 

क्या लिखा पोस्ट पर

उन्होंने कहा, 'जिंदगी में एक समय ऐसा जरूर आता है जब आपको किसी दूसरी दिशा में आगे बढ़ना होता है.ये वक्त कठिन होता है. मैंने टेनिस को काफी एन्जॉय किया है. लेकिन अब काउंटडाउन शुरू हो गया है. मुझे अब एक मां के रूप में ज्यादा ध्यान देना है. मैं आने वाले कुछ हफ्तों आनंद लेना चाहती हूं.'

ये भी पढ़ें: इस लोकप्रिय अंपायर ने दुनिया को कहा अलविदा, सहवाग बोले- जब भी मैं...

सेरेना का करियर

सेरेना महिला टेनिस में सबसे बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई दशकों तक एकतरफा राज किया है. अपने 27 साल के करियर में सेरेना ने 23 सिंगल ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं और 6 बार यूएस ओपन का खिताब जीता है. साथ ही सात बार विंबल्डन जीता है. 2002 में करीब 20 साल पहले सेरेना नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. अब तक के अपने पूरे करियर में उन्होंने कुल 73 टाइटल जीते हैं. रिटायरमेंट की घोषणा करने से पहले सेरेना ओवरऑल रैंकिंग में पांचवें स्थान पर थीं. 

Serena Williams announces retirment

यही नहीं ओलंपिक में सेरेना चार बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. 2012 में सेरेना ने टेनिस के वुमेन सिंग्लस में ओलंपिक में गोल्ड भी जीता था. अपनी बहन विनस विलियम्स के साथ भी सेरेना ने कई खिताब जीते हैं. दोनों की जोड़ी ने साथ मिलकर 23 टाइटल अपने नाम किए हैं.

विवादों से भी रहा है नाता

- 2018 में अंपायर के ऊपर गुस्से में सेरेना ने रैकेट फेंक कर मारने की कोशिश की थी. जिसके चलते उनपर 17 हजार डॉलर का फाइन लगा था.

- 2001 इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में जब उनकी बहन विनस विलियम्स ने सेरेना के खिलाफ सेमीफाइनल में इंजरी के चलते खुद को बाहर कर लिया था, तो फाइनल में जनता ने सेरेना पर जमकर निशाना साधा था. इस घटना बाद सेरेना ने 14 साल तक वेल्स टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
serena williams announces retirement tennis star won 23 grand slam singles titles in her career
Short Title
टेनिस की दिग्गज सेरेना विलियम्स ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, पढ़ें करियर की बड़ी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
serena williams announces retirement
Caption

सेरेना विलियम्स ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

Date updated
Date published
Home Title

टेनिस की दिग्गज सेरेना विलियम्स ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, पढ़ें करियर की बड़ी उपलब्धियां