भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में खेला जा रहा है. जहां विराट कोहली के सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. चौथे टेस्ट के दूसरे दिन एक शख्स अचानक मैदान में घुस गया.
जिसने विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश करने लगा. कोहली के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. ये फैन भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में भी ये हरकत कर चुका है.
जानें कब घटी घटना
मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 97वें ओवर में बल्लेबाजी कर रही थी. तभी एक शख्स मैदान के सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान पर आ गया. पहले युवक ने कप्तान रोहित शर्मा से मिलने का प्रयास किया. मगर फिर वो विराट कोहली से मिलने के लिए उनके पास पहुंच गया. तभी मैदान की सुरक्षा में मौजूदा सिक्योरिटी गार्ड अंदर पहुंचे और फैन को बाहर लेकर आए.
जिसके बाद मैच को फिर से शुरु किया गया. कई इंटरनेशनल मैच में देखा गया है कि फैन अपने फेवरेट खिलाड़ी से मिलने के लिए ग्रांउड पर चले जाते हैं.
https://x.com/ImTanujSingh/status/1872442106209505666
रोहित शर्मा हुए गुस्सा
मेलबर्न टेस्ट में जब विराट कोहली की सुरक्षा में चूक हुई . तब भारत के कप्तान रोहित शर्मा गुस्से में नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा देखने को मिला रहा है. इस सीरीज में रोहित बतौर कप्तान और बल्लेबाज बुरी तरह से फेल रहे हैं.
मेलबर्न के मैदान में आया युवक सबसे पहले रोहित शर्मा से मिलने पहुंचा था. तभी उसे विराट कोहली नजर आ गए. जिसकी वजह से वो उनके पास चला गया. फैन की हरकत से विराट कोहली काफी असहज नजर आ रहे थे. उन्होंने थोड़ी देर उस शख्स से बात भी की .
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND VS AUS : मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली के सुरक्षा में हुई चूक, मैदान पर पहुंचे शख्स ने लगाया गले, गुस्से में नजर आए रोहित