ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय स्कॉटलैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 4 सितंबर (बुधवार) को 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिनबर्ग में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 155 रन का टारगेट महज 9.4 ओवर में ही चेज कर लिया. ओपनर ट्रेविस हेड ने 25 गेंद में 320 के स्ट्राइक रेट से 80 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं कप्तान मिचेल मार्श ने 12 गेंद में सवा तीन सौ के स्ट्राइक रेट से 39 रन कूटे, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच दूसरा टी20 6 सितंबर को एडिनबर्ग में ही खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: 8 साल बाद राहुल द्रविड़ की IPL में वापसी, इस टीम के बने हेड कोच
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाया पावरप्ले का नया रिकॉर्ड
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पारी की तीसरी ही गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया. टी20I डेब्यू कर रहे जैक फ्रेजर-मैकगर्क बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. इसके बाद ट्रे्विस हेड और मार्श ने मिलकर धूम मचा दी. दोनों बल्लेबाजों ने स्कॉटिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 3.4 ओवर के बाद हर गेंद पर बाउंड्री लगाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इंटनरेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर (113/1) खड़ा कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था, जिसने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले छह ओवर में बगैर विकेट गंवाए 102 रन ठोके थे.
टी20I में सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर
- 1 ऑस्ट्रेलिया - 113/1, बनाम स्कॉटलैंड, 2024
- 2 साउथ अफ्रीका - 102/0 , बनाम वेस्टइंडीज, 2023
- 3 वेस्टइंडीज - 98/4, बनाम श्रीलंका, 2021
- 4 वेस्टइंडीज - 93/0, बनाम ऑयरलैंड, 2020
- 5 वेस्टइंडीज - 92/1, बनाम अफगानिस्तान, 2024
ट्रेविस हेड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ट्रेविस हेड ने इस बीच 17 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20I में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में उन्होंने मार्कस स्टोइनिस की बराबरी की. हेड ने पावरप्ले के अंदर 73 रन बटोरे, जो पहले 6 ओवर में किसी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. हेड ने इस मामले में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को पछाड़ा, जिन्होंने 2020 में पावरप्ले के अंदर 25 गेंद में 67 रन बनाए थे.
फील्ड खुलने के बाद हेड और मार्श एक ही ओवर में आउट हुए. मार्क वाट ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर मार्श और आखिरी गेंद पर हेड का विकेट झटका. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. जोश इंग्लिश (13 गेंद में नाबाद 27 रन) और स्टोइनिस (5 गेंद में नाबाद 8 रन) ने चौथे विकेट के लिए 16 गेंद में 33 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
सीन एबट ने झटके 3 विकेट
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया. ओपनर जॉर्ज मुंसी ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. 16 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के मारे. उनके अलावा विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने 27 और कप्तान रिची बेरिंग्टन ने 23 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. एडम जाम्पा और जेवियर बार्टलेट को 2-2 सफलता मिली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
25 गेंद और 80 रन... ट्रेविस हेड का तूफान, ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में चेज कर लिया 150 प्लस टारगेट