पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने हाल ही में निजी जिंदगी से जुड़ा दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उनके दादा हिंदू थे और वो भारत के रहने वाले थे. क्रिकेट में 'दूसरा गेंद' का इजात सकलैन ने ही किया था. उन्होंने दुनिया को बताया था कि कैसे ऑफ स्पिन के साथ गेंद लेग स्पिन की दिशा में जाती है. वहीं सकलैन की इस खुलासे से सभी फैंस को हैरान कर दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
पाकिस्कान के एक टीवी चैनल पर सकलैन मुश्ताक ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कहा, "मेरा परिवार भारत के अमृतसर का रहने वाला है और मेरे परदादा का नाम रूड सिंह था. मेरे परदादा बाद में मुसलमान बन गए थे और वहां से फिर इधर आ गए. रूड सिंह, फिर उमंगदीन, लालदीन, फिर मुश्ताक अहमद और फिर इधर हम लोग. कपिल शर्मा भी मेरे गांव के हैं. मेरी दुबई में उनसे मुलाकात हुई थी, जब मैंने उनसे पूछा था कि आप भी अमृतसर के हैं."
सकलैन ने दिल्ली के करीम होटल को लेकर कहा, "हम दिल्ली के अल करीम होटल गए थे. वो बहुत पुराना होटल है. उन्होंने हमें बहुत इज्जत दी, जो काफी तारीफ लायक है. मेरी वाइफ से चिकन नूरजहांनी ऑर्डर किया था. जो हमने कभी भी नहीं खाया था. वो काफी अच्छा और काफी मजेदार था. फिर मेरी वाइफ को उसकी रेसीपी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने चिकन नूरजहांनी की रेसीपी नहीं दी."
इंजमाम उल हक ने अपने मुश्तैनी घर को लेकर कहा, "2004-05 में मैं भारत में था. मेरे वालिदा और वालिद साहब भी भारत के हांसी हिसार से थे. मेरे वालिद, भाई और वालिदा भारत आए थे. लेकिन शायद मुझे सिक्योरिटी के कारण जान की इजाजत नहीं मिली थी. लेकिन मेरी फैमिली वहां गई थी और उनका शानदार इस्तकबाल हुआ था. जहां हम पहले रहते थे, वो घर अभी भी है. काफी बड़ी हवेली थी, लेकिन वो थोड़ी छोटी हो गई थी. हालांकि वो वहां मौजूद थी."
यह भी पढ़ें- चट्टान की तरह खड़े हो गए ट्रेविस हेड, खोल दिए भारतीय गेंदबाजों के धागे; पिछली बार इस दिन भिड़े थे भारत-ऑस्ट्रेलिया
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Saqlain Mushtaq
सकलैन मुश्ताक के परदादा रूड सिंह, हिसार में इंजमामुल हक का पुश्तैनी घर... पाक खिलाड़ियों का ये इंडिया कनेक्शन जानते हैं आप?