पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने हाल ही में निजी जिंदगी से जुड़ा दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उनके दादा हिंदू थे और वो भारत के रहने वाले थे. क्रिकेट में 'दूसरा गेंद' का इजात सकलैन ने ही किया था. उन्होंने दुनिया को बताया था कि कैसे ऑफ स्पिन के साथ गेंद लेग स्पिन की दिशा में जाती है. वहीं सकलैन की इस खुलासे से सभी फैंस को हैरान कर दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

पाकिस्कान के एक टीवी चैनल पर सकलैन मुश्ताक ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कहा, "मेरा परिवार भारत के अमृतसर का रहने वाला है और मेरे परदादा का नाम रूड सिंह था. मेरे परदादा बाद में मुसलमान बन गए थे और वहां से फिर इधर आ गए. रूड सिंह, फिर उमंगदीन, लालदीन, फिर मुश्ताक अहमद और फिर इधर हम लोग. कपिल शर्मा भी मेरे गांव के हैं. मेरी दुबई में उनसे मुलाकात हुई थी, जब मैंने उनसे पूछा था कि आप भी अमृतसर के हैं."

सकलैन ने दिल्ली के करीम होटल को लेकर कहा, "हम दिल्ली के अल करीम होटल गए थे. वो बहुत पुराना होटल है. उन्होंने हमें बहुत इज्जत दी, जो काफी तारीफ लायक है. मेरी वाइफ से चिकन नूरजहांनी ऑर्डर किया था. जो हमने कभी भी नहीं खाया था. वो काफी अच्छा और काफी मजेदार था. फिर मेरी वाइफ को उसकी रेसीपी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने चिकन नूरजहांनी की रेसीपी नहीं दी."

इंजमाम उल हक ने अपने मुश्तैनी घर को लेकर कहा, "2004-05 में मैं भारत में था. मेरे वालिदा और वालिद साहब भी भारत के हांसी हिसार से थे. मेरे वालिद, भाई और वालिदा भारत आए थे. लेकिन शायद मुझे सिक्योरिटी के कारण जान की इजाजत नहीं मिली थी. लेकिन मेरी फैमिली वहां गई थी और उनका शानदार इस्तकबाल हुआ था. जहां हम पहले रहते थे, वो घर अभी भी है. काफी बड़ी हवेली थी, लेकिन वो थोड़ी छोटी हो गई थी. हालांकि वो वहां मौजूद थी." 

यह भी पढ़ें- चट्टान की तरह खड़े हो गए ट्रेविस हेड, खोल दिए भारतीय गेंदबाजों के धागे; पिछली बार इस दिन भिड़े थे भारत-ऑस्ट्रेलिया

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
saqlain mushtaq say my grand father in hindu rud singh inzmam ul haq related in india pakistan cricket team
Short Title
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों का भारत से हैं कनेक्शन, खिलाड़ियों ने किया खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saqlain Mushtaq
Caption

Saqlain Mushtaq

Date updated
Date published
Home Title

सकलैन मुश्ताक के परदादा रूड सिंह, हिसार में इंजमामुल हक का पुश्तैनी घर... पाक खिलाड़ियों का ये इंडिया कनेक्शन जानते हैं आप?   
 

Word Count
374
Author Type
Author
SNIPS Summary
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गद सकलैन मुश्ताक और इंजमाम उल हक ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है. इन दोनों दिग्गजों का भारत से नाता है.
SNIPS title
saqlain mushtaq, inzmam ul haq, pakistan cricket team, ind vs pak, india vs