भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरु होने वाली है. जिसका आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा. वही इसके बाद वनडे सीरीज में दोनों टीमें आमने - सामने होंगी. इंग्लैंड की टीम ने इन दोनों सीरीज के लिए पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद को टीम में जगह मिली है.
हाल ही में खबरें आई थी कि उनको भारत दौरे के लिए वीजा नहीं मिला है. मगर साकिब को इस दौरे के लिए वीजा मिल गया है. वो पहली बार भारत के सरजमीं पर खेलते हुए दिखाई देंगे.
साकिब महमूद को मिला वीजा
इंग्लैंड की टीम ने भारत दौरे के लिए 1 महीने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था. जिसमें साकिब महमूद को जगह मिली थी. लेकिन साकिब को इस दौरे के लिए वीजा संबधित समस्याओं का सामना करना पड़ा. ऐसा पहली बार नहीं है जब उनको इस समस्या से गुजरना पड़ा हो.
2024 में लंकाशायर क्रिकेट क्लब ने प्री सीजन अभ्यास के लिए बेंगलुरु का दौरा किया था. मगर उस समय भी साकिब वीजा नहीं मिलने की वजह से उस दौरे से बाहर हो गए थे. वहीं 2019 में भी साकिब वीजा के कारण भारत नहीं आ सके थे, तब वह इंग्लैंड लायंस की टीम का हिस्सा थे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भी साकिब को मिली है जगह
इंग्लैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी अपने स्कॉड का ऐलान कर दिया है. जिसमें साकिब महमूद को जगह मिली है. साकिब मौजूदा समय में इंग्लैडं के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत के बल्लेबाजों को साकिब महमूद से सावधान रहने की जरुरत होगी. वो भारत के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs ENG: आखिरकार पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को मिला गया वीजा, अब भारत के बल्लेबाजों पर बरपाएगा कहर