डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का खाता खुल गया है और वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने देश के लिए ये कारनामा किया है. संकेत ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने पुरुष वेटलिफ्टिंग (55Kg) में पदक जीता है. पूरा देश संकेत की कामयाबी का जश्न मना रहा है. लेकिन मेडल जीतने वाले संकेत की आंखें जीत के बाद भी नम हैं. संकेत ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन ऐन मौके पर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.
संकेत और गोल्ड मेडल की राह में रोड़ा बनीं उनकी इंजरी ने इस बेहतरीन एथलीट की आंखों में आंसू ला दिए. नम आंखों के साथ संकेत ने अपनी जीत के बाद कहा कि मैं ये मेडल देश को आजादी दिलाने वाले हीरो को समर्पित करूंगा. उन्होंने कहा, 'मेरी आंख में आंसू थे कि मैं गोल्ड नहीं ला पाया. मैंने इसके लिए पांच साल मेहनत की थी. सांगली गांव की जिंदगी बदल जाएगी. पापा को देखता था तो लगता था कि जिंदगी बदलनी है. गोल्ड नहीं ला पाया इससे निराश हूं.'
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: कौन हैं संकेत महादेव सरगर, जिन्होंने भारत को दिलाया CWG 2022 में पहला पदक
नहीं मानी हार
संकेत देश के असली हीरो हैं. देश को गोल्ड दिलाने के लिए उन्होंने इंजरी होने के बाद भी एक और प्रयास किया. चोट लगने के बाद उनके कोच ने भी उन्हें लिफ्ट करने से मना किया और कहा कि लिफ्ट छोड़ दो. लेकिन संकेत ने कहा कि मुझे जाना है. सोशल मीडिया पर इंजरी के साथ मेडल लेते हुए कि उनकी फोटो भी खूब सुर्खियां बटौर रही है.
First medal for India in #CWG22 🇮🇳🇮🇳
— Nisith Pramanik (@NisithPramanik) July 30, 2022
Sustained an injury, but didn't give up!! Well done #SanketSargar, as you bag the first medal for India at CWG2022.
Your silver shines bright and makes us proud. 🥈🇮🇳#Cheer4India pic.twitter.com/Wk2U9LW6Ch
ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता
बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज से लेकर आम जनता तक संकेत की जमकर तारीफ कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी खूब तारीफ की. साथ ही पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग समेत कई खिलाड़ियों और मंत्रियों ने भी संकेत की तारीफ में ट्ववीट किया. संकेत के जज्बे को सलाम कर रहे लोग देखिए क्या कुछ कह रहे हैं...
Exceptional effort by Sanket Sargar! His bagging the prestigious Silver is a great start for India at the Commonwealth Games. Congratulations to him and best wishes for all future endeavours. pic.twitter.com/Pvjjaj0IGm
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2022
A proud moment for India!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 30, 2022
Heartiest congratulations to #SanketSargar for clinching the Silver medal at the CWG 2022. Yours is a story of inspiration for many young Indians.
All the very best to Team India. Keep shining. pic.twitter.com/HRWInKnt7J
Well done #SanketSargar for winning India it's first medal at the Commonwealth Games, brilliant effort.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 30, 2022
Proud of your Silver 🥈#CWG . pic.twitter.com/5qJzMwevF8
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CWG 2022: संकेत महादेव सरगर ने जीता देश का दिल, नम आंखों से बताया क्यों नहीं आया गोल्ड