भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक्शन में नजर आने वाले हैं. मगर इसी बीच उनको पिता ने ऐसी बात कही है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा. संजू के पिता अक्सर चर्चा में बने रहते हैं.
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरे बेटे का करियर बर्बाद किया जा रहा है और वो सुरक्षित भी नहीं है. सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिली है. जिसकी वजह शायद विजय हजारे ट्रॉफी में उनका ना खेलना माना जा रहा है.
क्या बोले संजू सैमसन के पिता
संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ ने एक इंटरव्यू में हैरान करने वाला बयान दिया है. संजू के पिता इंटरव्यू के दौरान अचानक रोकने लगे और कहा कि केरल में मेरा बेटा सेफ नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि केरल की टीम में संजू के साथ कुछ भी हो सकता है. वही सैमसन विश्वनाथ ने कहा कि अगर मेरे बेटे से कोई गलती हुई है. तो वो इसके लिए केरल क्रिकेट संघ से माफी मांगने को भी तैयार है.
क्या है पूरा मामला
संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी से पहले केरल के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था. जिसकी वजह से उनको केरल की टीम में शामिल नहीं किया गया था.
केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार सैमसन ने कैप मिस किया था. इस वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है. संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिल गई है. जबकि वो टीम में जगह बनाने के बड़े दावेदार माने जा रहे थे.
संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. पिछले 10 टी20 मैचों में सैमसन ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फूट-फूट कर रोए Sanju Samson के पिता विश्वनाथ, बोले मेरा बेटा सुरक्षित नहीं, जानिए क्या है पूरा मामला