डीएनए हिंदी: वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन किस्मत इन दिनों बुलंद नजर आ रही है. पहले वनडे सीरीज में संजू ने जहां टीम के लिए अहम मैच बचाया वहीं, अब एक बार फिर से संकट में पड़ी भारतीय टीम ने सैमसन को याद किया है. दरअसल सैमसन को टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है. राहुल पहले चोट के कारण बाहर हुए थे, जिसके बाद उन्हें कोरोना हो गया और अब वो टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए हैं.
सैमसन को शुक्रवार को मैच के दिन ही टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक उनके सेलेक्शन ऑफिशियल नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि सैमसन को टीम के प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है और अगर ऐसा होता है तो वो इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. टीम में सैमसन की वापसी से उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और वो अपने फेवरेट खिलाड़ी को लेकर ट्विटर पर जमकर पोस्ट कर रहे हैं.
देखिए सैमसन की वापसी पर क्या कह रहे लोग
@IamSanjuSamson Hopefully you can play couple of T20 also in WI. Luck has a different way of reaching you. Best Wishes 🥰👌
— Binu (@binucherry) July 29, 2022
— hiteshy73 (@hiteshy73) July 29, 2022
Surprise surprise mf The King is back 👯#SanjuSamson pic.twitter.com/N6lFcQ4Jxw
— #SHEKHAWAT👑🏴 (@Shekaw014) July 29, 2022
@vikrantgupta73 @SushantNMehta
— Jitendra Sharma (@jitu250689) July 29, 2022
Aa gaya t 20 ka sabse bada player team main Sanju Samson playing xi should directly entry
टीम इंडिया के स्कवॉड पर नजर डालें तो इसमें कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयर अय्यर, दीनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind vs WI 1st T20: केएल राहुल हुए टीम से बाहर तो इस खिलाड़ी के फैंस हुए खुश, पढ़ें क्या बोल रहे लोग