डीएनए हिंदी: संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका जाकर तोड़-फोड़ मचा दी है. आज बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किए गए संजू ने मौके को दोनों हाथ से लपकते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोक दिया. नंबर तीन पर उतरे संजू के सामने जल्दी जल्दी दो विकेट गिर गए थे. उन्होंने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों में सेंचूरी पूरी की. 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से वह इस मुकाम तक पहुंचे. इससे पहले संजू का वनडे में बेस्ट स्कोर 86 था.
8 साल में आई इंटरनेशन नेशनल सेंचूरी
संजू ने 2015 में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया था. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर टी20I से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. हालांकि लगातार मौके नहीं मिलने की वजह से उनकी पहली इंटरनेशन सेंचूरी डेब्यू के 8 साल बाद आई. संजू का वनडे डेब्यू 2021 में हुआ था. शतक के बाद संजू ने गियर बदला और एक कड़ाकेदार छक्का जड़ा. एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह 108 रन बनाकर आउट हुए.
संजू ने तिलक के साथ की शतकीय साझेदारी
टीम इंडिया 101 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. संजू ने यहां से युवा तिलक वर्मा के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. तिलक अर्धशतक (52) पूरा करने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी करने के प्रयास में आउट हो गए. संजू इस समय 96 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने यहां से फूंक-फूंक कर कदम रखते हुए सिंगल के सहारे शतक का सफर तय करना सही समझा.
भारत ने खड़ा किया 296 का स्कोर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पार्ल में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले में मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. अपने वनडे डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार ओपनिंग करने उतरे. उनके जोड़ीदार थे सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन. दोनों ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन 50 के अंदर यह जोड़ी पवेलियन में पहुंच गई. कप्तान केएल राहुल दुर्भाग्यपूर्ण रूप से आउट हुए. संजू और तिलक की पारियों के बाद आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने 27 गेंदों में 38 रन बनाकर भारत को 300 के करीब पहुंचाया. टीम इंडिया को सीरीज जिताने की जिम्मेदारी अब गेंदबाजों के कंधे पर है.
"देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साउथ अफ्रीका में संजू सैमसन ने मचाई तोड़-फोड़, जड़ दिया वनडे करियर का पहला शतक