डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए चुनी गई टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह नहीं दिए जाने पर कई पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट सवाल उठा चुके हैं. बीसीसीआई ने अब केरल के इस टैलेंटेड खिलाड़ी को बड़ा मौका दिया है. सैमसन को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है. न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान अब यह विकेटकीपर बल्लेबाज संभालेगा..

Sanju Samson को बड़ी जिम्मेदारी भविष्य के लिए संकेत
न्यूजीलैंड ए की टीम इन दिनों भारत दौरे पर आई है. इंडिया ए के साथ तीन मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज चल रही है जिसमें से पहले दो मैच ड्रॉ रहे हैं. अब दोनों टीमें वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी जिसमें सैमसन को कप्तानी का जिम्मा दिया गया है. 

माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं और बोर्ड ने इस खिलाड़ी को भविष्य के लिए बड़ी भूमिका के संकेत दिए हैं. सैमसन अब तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं और टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं. प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव के साथ ही उनके लिए प्लेइंग 11 में भी सही जगह भी नहीं बन पा रही है. 

यह भी पढ़ें: 35 रन पर ढेर हो गई आधी टीम, फिर रिचा और पूजा ने खेली धमाकेदार पारी

स्पिनर कुलदीप यादव की भी टीम में वापसी 
इस सीरीज के लिए बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है. इस साल हर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी मौका दिया गया है.

साथ ही इंडिया ए में पहली बार अंडर 19 टीम में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले राज अंगद बावा को भी जगह मिली है. तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: बाढ़ से बेहाल पाकिस्तान की मदद करेगी इंग्लैंड की टीम, बाढ़ पीड़ितों के लिए किया मदद का ऐलान

इंडिया-ए स्क्वॉड
इंडिया एः संजू सैमसन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी और राजअंगद बावा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sanju Samson to captain IND A vs New Zealand A Umran Malik Tilak Varma Kuldeep Yadav in team 
Short Title
संजू सैमसन करेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी, कुलदीप यादव और तिलक वर्मा भी टीम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanju Samson Captain Ind Vs NZ
Caption

Sanju Samson Captain Ind Vs NZ 

Date updated
Date published
Home Title

वर्ल्ड कप के लिए टीम से आउट, अब बीसीसीआई ने संजू सैमसन को बनाया कप्तान