डीएनए हिंदी: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. सैमसन को कभी चयनकर्ताओं (BCCI Selectors) द्वारा नजरअंदाज किया जाता है तो कभी वो खुद चोटिल होकर बाहर हो जाते हैं. हालांकि चोट से ऊबर कर वह एकबार फिर से अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए फिट होकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) में पसीने बहा रहे हैं. संजु सैमसन आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तानी की भूमिका निभाते हैं. आईपीएल (Indian Premier League) के तर्ज पर ही भारत में शुरू हुई आईएसएल (ISL) की एक टीम ने इस बल्लेबाज को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) में केरला ब्लास्टर्स एफसी (Kerala Blasters FC) ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय बल्लेबाज के लिए ये किसी सम्मान से कम नहीं है. केरला के इस बल्लेबाज की फैन फॉलोइंग तब देखने को मिली थी जब भारतीय टीम में चुने जाने के बाद भी उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी जा रही थी तब तिरुवनंतपुरम के फैंस ने बीसीसीआई का विराध करना शुरू कर दिया था. उसे देखते हुए केरवा ब्लास्टर्स की फैन फॉलोइंग को बढ़ाने के लिए अब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन केरला ब्लास्टर्स के मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. ब्लास्टर्स का मानना है कि संजू केरल में युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं और एक ब्रांड एंबेसडर के तौर पर टीम के साथ जुड़ने पर फैंस पर भी उनका प्रभाव बढ़ेगा.
फुटबॉल से रहा है गहरा नाता
भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन को क्रिकेट के अलावा फुटबॉल भी काफी पसंद है. केरला ब्लास्टर्स एफसी फुटबॉल का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद संजू ने कहा कि क्रिकेट के अलावा फुटबॉल देखना भी काफी पसंद था क्योकि उनके पिता फुटबॉल खिलाड़ी थे. “मैं हमेशा एक फुटबॉल प्रशंसक रहा हूं. मेरे पिता एक फुटबॉल खिलाड़ी थे, फुटबॉल हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है. मैं केरल ब्लास्टर्स एफसी का ब्रांड एंबेसडर बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस राज्य में फुटबॉल के गौरव को वापस लाने के लिए क्लब ने अपनी स्थापना के बाद से बहुत कुछ किया है. मैं खेल को विकसित करने के लिए क्लब के लिए अपनी भूमिका के लिए तैयार हूं.”
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टेस्ट सीरीज से पहले छाए सैमसन, भारतीय टीम ने किया नजरअंदाज, इस टीम ने दी बड़ी जिम्मेदारी