भारतीय क्रिकेट टीम को खीली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है. उसके बाद टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलना का सपना भी टूट गया. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है और डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह भी बना ली है. ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार के सेलेक्शन को लेकर बात की है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर बातचीत करते हुए संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर बात की है. उन्होंने साफी जाहिर किया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन से वो खुश नहीं है. उन्होंने कहा, "भारत धीरे-धीरे स्पेशलिस्ट खिलाड़ी से दूरी बना रहा है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये लंबे समय तक सफल नहीं रहा है. रवींद्र जडेजा की टीम में जगह मिलना समझ आ रहा है. लेकिन नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को तरजीह देना सही नहीं था."
उन्होंने और आगे कहा, "बीसीसीआई, कोच और कप्तान को अब रुककर अपनी रणनीति पर काम करना चाहिए और इसपर सोच विचार करना होगा. टीम में शुद्ध बल्लेबाजों और गेंदबाजों को तरजीह देनी होगी." बता दें कि संजय मांजरेकर ने ये साफ जाहिर कर दिया है कि वो ऑलराउंडर्स के हित नहीं है. उनका कहना है कि टीम में सिर्फ एक ऑलराउंडर ही खिलाए और बाकी प्यूर बल्लेबाज और गेंदबाजों को प्राथमिकता देनी होगी.
रोहित पर ये बोले संजय
रोहित शर्मा की भूमिका पर संजय ने कहा, "राहुल द्रविड़ स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मौका देने के पक्ष में थे. रोहित को अभी उसी मानसिकता बनाए रखने की जरूरत है. एक कप्तान को टीम सेलेक्शन पर अहम भुमिका निभानी चाहिए. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाज कोण से जितनी गहराई लाई, वो उतनी ही कमजोर बन गई."
यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हुई खत्म, अब कब टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया? जानें भारतीय टीम का टेस्ट शेड्यूल
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'नीतीश रेड्डी को टीम से बाहर करो...', ये क्या कह गए पूर्व क्रिकेटर; अपने बयान से सभी को चौंकाया