भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने पति शोएब मलिक से अलग होने के बाद खुशहाल जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हैं. वह अपने बेटे इजहान मिर्जा के साथ दुबई में रहती हैं. बेटे के अलावा उनकी बहन अनम भी सानिया की जिंदगी में अहम जगह रखती हैं. भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान सानिया मिर्जा एक भारतीय क्रिकेटर के साथ नजर आई थीं. टेनिस स्टार ने खुद तस्वीर शेयर कर उस क्रिकेटर का राज बताया है.
सानिया मिर्जा ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वो क्रिकेटर के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं. सानिया के साथ उनका बेटा इजहान मिर्जा भी साथ है. सानिया मिर्जा की इस खिलाड़ी के साथ आज की नहीं बल्कि काफी पुरानी है. हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा खुलकर कभी बताया नहीं था.
दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सानिया मिर्जा जिस खिलाड़ी के साथ नजर आईं वो टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा हैं. रॉबिन और सानिया की दोस्ती करीब 6-7 साल पुरानी है. सानिया ने जो फोटो शेयर किया है उसमें रॉबिन की पत्नी शीतल भी नजर आ रही है. शीतल भी दुबई में रहती हैं.
अनम ने शेयर किया वीडियो
सानिया की बहन अनम मिर्जा ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें जिसमें दोनों बहनें कान में छेद करवा रही हैं. अनम कान में छेद करवाते समय काफी दर्द महसूस कर रही हैं. सानिया उसका हाथ पकड़े हुए है. अनम ने कैप्शन में लिखा है कि सहेलियों के साथ पियर्सिंग करनी चाहिए.
सानिया की रॉबिन जितनी उनकी पत्नी शीतल से भी दोस्ती है. अक्सर दोनों एक दूसरे की फोटो पोस्ट करती रहती हैं. इसके अलावा युवराज सिंह के साथ भी सानिया की दोस्ती है. सानिया ने 5 ITF सिंगल्स और 13 ITF डबल्स खिताब अपने नाम किए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

sania mirza
Ind vs Pak मैच के दौरान दुबई में किस भारतीय क्रिकेटर के साथ थीं सानिया मिर्जा, खुद फोटो शेयर कर बताया