डीएनए हिंदी: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिश्ता टूटने की खबरों पर अब विराम लगता दिख रहा है. टेनिस स्टार ने पति के ट्वीट के जवाब में रिप्लाई भी किया है. दरअसल शोएब ने उनके आखिरी मैच के बाद ट्वीट कर बधाई दी थी और अब उन्होंने उसका जवाब दिया है. दुबई में जब वह घर पहुंची तो उनके दोस्तों और परिवार ने शानदार वेलकम किया था. इस वीडियो में वह अपने पति को गले लगाते हुए भी दिखीं थीं. फैंस को दोनों के बीच कम होती दूरियां देखकर काफी खुशी हो रही है.
Sania Mirza ने शोएब को कहा थैंक्यू
सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक के ट्वीट के जवाब में थैंक्यू लिखा है. साथ ही उन्होंने उसमें एक इमोजी भी लगाया है. फैंस इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए पूछ रहे हैं कि दोनों के बीच में सारा झगड़ा अब खत्म हो गया है. कुछ फैंस दोनों को साथ रहने की भी सलाह दे रहे हैं.
Thank you 😊 https://t.co/Di5ZBBWFOb
— Sania Mirza (@MirzaSania) January 29, 2023
दरअसल शोएब ने सानिया के लिए ट्वीट किया था और उनके रिटायरमेंट पर बधाई देते हुए उन्हें खेलों की दुनिया में प्रेरणा बताया था. बता दें कि दोनों के बीच पिछले कुछ महीने से अलगाव की खबरें आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Sania Mirza रिटायरमेंट के बाद पहुंची घर, तलाक की खबरों के बीच पति शोएब मलिक को लगाया गले, देखें वीडियो
सानिया मिर्जा को वेलकम करने के लिए शोएब भी थे दुबई में
दरअसल सानिया मिर्जा जब ऑस्ट्रेलिया से वापस अपने दुबई वाले घर पहुंची थीं तो उनके दोस्तों और परिवार के लोगों ने उनके वेलकम के लिए तिरंगे, केक और बुके के साथ शानदार सरप्राइज पार्टी थ्रो की थी. इस पार्टी में शोएब मलिक भी शामिल हुए थे और सानिया ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी. सानिया और शोएब को फैंस ने लंबे समय बाद एक साथ ऐसे पारिवारिक कार्यक्रम में देखा है. हालांकि तलाक की खबरों के बीच ही पिछले दिनों कपल ने पाकिस्तान के एक चैनल के लिए शो होस्ट किया था.
यह भी पढ़ें: Sania Mirza ने रिटायमेंट स्पीच में नहीं लिया पति का नाम लेकिन शोएब मलिक ने यूं जताया प्यार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शोएब और सानिया के बीच मिट गई दूरियां, गले लगाने के बाद अब दिया दिल छूने वाला रिप्लाई