भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शोएब मलिक के साथ शादी रचाई थी. सानिया और शोएब शादी के बाद दुबई में रहा करते थे. लेकिन कुछ सालों पर दोनों के रिश्तें में खटास आ गई है और दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया, जिसको एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. इतना ही नहीं शोएब मलिक ने दूसरी शादी भी रचा ली है. वहीं अब सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
सानिया मिर्जा ने उठाया बड़ा कदम
SamaaTv की अनुसार, सानिया मिर्जा ने अपने दुबई वाले घर से शोएब मलिक का नाम हटा दिया है. इतना ही नहीं सानिया ने शोएब का नाम हटाने के बाद अपने बेटे इजहान का नाम घर पर लगाया है. हालांकि सानिया अपने घर पर कई बड़े बदलाव करा रही हैं. वो अब अपने बेटे के साथ घर पर रहने का सोच रही है, जिसके चलते वो ये सब कर रही हैं. उन्होंने अपने नाम के साथ घर पर अपने बेटे का नाम लिखवा दिया है.
कब हुआ था बेटे का जन्म?
आपको बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी साल 2010 में हुई थी. उसके बाद साल 2018 में सानिया मां बनी थीं. बेटे इजहान का जन्म 30 अक्टूबर 2018 को हुआ था. सानिया ने अपने बेटे को ही अपना सबसे अच्छा दोस्त भी बताया है और सानिया के लिए इजहान ही सबसे बड़ी प्रायोरिटी है.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई, इस तरह बढ़ाया मनोबल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

sania mirza-shoaib malik
Sania Mirza ने उठाया बड़ा कदम, शोएब मलिक को लेकर लिया ये फैसला; जानें पूरा मामला