भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 काफी रोमांचक रही. भले ही टीम इंडिया ने 1-3 से सीरीज को गंवा दिया. लेकिन भारतीय फैंस को सीरीज में पूरा रोमांच देखने को मिला है. चाहे भले वो विराट कोहली और सैम कोनस्टास हों. या जसप्रीत बुमराह और सैम कोनस्टास. या मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच विवाद हो. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है. इस बीच सैम कोनस्टास ने बुमराह के साथ हुए विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

बुमराह विवाद पर कोनस्टास ने तोड़ी चुप्पी

 द डेली टेलीग्राफ पर इंटरव्यू देते हुए सैम कोनस्टास ने कहा, "मुझे लगा था कि मुकाबले में बने रहने के लिए और अपना बेस्ट देना जरूरी है. लेकिन उस समय मैंने थोड़ा समय बर्बाद करने की कोशिश की. मैंने सोचा इससे भारत को एक और एक्स्ट्रा ओवर न मिले. फिर भी बुमराह ने बाजी मार ली. वो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं और उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 32 विकेट चटकाए हैं. अगर ऐसा दोबारा होता है, तो शायद में कुछ न कहूं. ये मेरे लिए बहुत बड़ा सबक था."

विराट कोहली को लेकर भी कोनस्टास ने की बातचीत

सैम कोनस्टास ने विराट कोहली को लेकर कहा, "मैच के बाद मैंने विराट कोहली से बात की और उन्हें बताया कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और सम्मान है. वो बहुत ही प्यारे इंसान है. उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी हैं कि मैं श्रीलंका दौरे पर अच्छा करूं." 

आपको बता दें कि विराट कोहली और सैम कोनस्टास लाइव मैच के दौरान एक दूसरे से टकरा गए थे. उसके बाद आईसीसी ने विराट पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया था. विराट और कोनस्टास का ये विवाद काफी चर्चा में रहा था.

यह भी पढ़ें- अजीत अगरकर पर गिर सकती है गाज! टीम इंडिया के चयन को लेकर BCCI सचिव को सख्ती से पेश आने की सलाह

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
sam konstas jasprit bumrah controversy Australian player admit wasting time in Sydney test bgt 2024-25
Short Title
Jasprit Bumrah से उलझना थी साजिश, Sam Konstas ने मानी अपनी गलती; जानें क्या कहा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jasprit bumrah vs sam konstas
Caption

jasprit bumrah vs sam konstas

Date updated
Date published
Home Title

Jasprit Bumrah से उलझना थी साजिश, Sam Konstas ने मानी अपनी गलती; जानें क्या कहा
 

Word Count
355
Author Type
Author
SNIPS Summary
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के सैम कोनस्टास ने जसप्रीत बुमराह विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी है. इसके अलावा विराट कोहली को लेकर भी बात की है.