भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलवेन में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. जिसमें 19 साल का ओपनर बल्लेबाज भी शामिल है.
ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी इस सीरीज में अभी तक फेल रही है. जिसकी वजह से चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी ओपनिंग जोड़ी बदलने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मेलबर्न टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है.
19 साल का ओपनर भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू
मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में नाथन मैकस्वीनी के जगह सैम कोंस्टस को शामिल किया गया है. अब इसी को लेकर एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 19 साल सैम कोंस्टस मेलबर्न टेस्ट में भारत के खिलाफ डेब्यू करने के लिए तैयार है.
इसी के साथ कोंस्टस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले 468 खिलाड़ी बन जाएंगे. वही वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे.
भारत के खिलाफ जड़ चुका है शतक
सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में खेला था. पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पीएम इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था. जिसमें सैम कोंस्टस भी खेलते हुए नजर आए थे.
यही नहीं उस मैच में कोंस्टस ने भारत के खिलाफ शतक भी जड़ दिया था. जिसकी वजह से उनको भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले टॉप 5 सबसे युवा खिलाड़ी
इयान क्रेज- 17 साल 239 दिन (1953)
पैट कमिंस- 18 साल 193 दिन (2011)
टॉम गैरेट- 18 साल 232 दिन (1877)
सैम कोंस्टस - 19 साल 85 दिन (2024)
क्लेम हिल- 19 साल 96 दिन (1896)
- Log in to post comments
IND VS AUS, 4TH TEST: मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करेगा ये ऑस्ट्रेलियाई ओपनर, भारतीय गेंदबाजों की लेकर चुका है खबर