भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाना है. जहां 19 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास (Sam Konstas) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. सैम कोंस्टास को नाथन मैकस्वीनी की जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है.
सीरीज के पहले 3 मैच में मैकस्वीनी को बुमराह ने खूब परेशान किया था. जिसकी वजह से वो अपने डेब्यू सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. अब मैकस्वीनी के बाद यही दबाव सैम कोंस्टास के ऊपर भी होगा. नई गेंद से जसप्रीत बुमराह का सामना करना 19 साल के सैम कोंस्टास के लिए आसान नहीं होने वाला है.
भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में जड़ा था शतक
पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के प्राइस मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था. जिसमें सैम कोंस्टास के बल्ले से 97 गेंदों पर 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. इस मैच में भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा शामिल थे. मगर उस मैच में कोंस्टास का सामना जसप्रीत बुमराह के साथ नहीं हुआ था. क्योंकि उस मैच में बुमराह भारत के लिए नहीं खेले थे.
सैम कोंस्टास ने भारत ए के खिलाफ 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज भी खेली था.जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी. कोंस्टास ने उस 2 मैचों की सीरीज में 92 रन बनाए थे.
बुमराह को लेकर क्या बोला युवा ओपनर
सैम कोंस्टास ने जसप्रीत को लेकर कहा कि मैं बुमराह के वीडियो बहुत ज्यादा नहीं देखूंगा. मैंने उन्हें काफी देख लिया है और मैं उनकी चुनौती स्वीकार करने के लिए उत्साहित हूं. हमारे विश्लेषक हमें गेंदबाजों के हिसाब से फीडबैक देते हैं. हो सकता है मैं उसपर ध्यान दूं. इसके आगे कोंस्टास ने कहा कि मैं आत्मविश्वास से लबरेज़ हूं.
अपने कौशल पर मुझे पूरा भरोसा है. मैंने काफी मेहनत की है और ये बस एक और मुकाबला है. मैं कोशिश करूंगा कि चीजों को सिंपल रखूं. बचपन से ही मैंने हमेशा इस पल को एक सपने की तरह देखा है. आपको वह बैगी ग्रीन मिले ये बेहद कम ही होता है. लिहाजा अगर मुझे मौको मिलता है तो ये मेरे लिए गर्व की बात होगी.
- Log in to post comments
IND vs AUS, 4th Test: 19 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को सता रहा बुमराह का डर, क्या मेलबर्न टेस्ट में भारत के खिलाफ कर पाएगा डेब्यू!