भारतीय कुश्ती का 'दंगल' थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व पहलवान साक्षी मलिक ने एक बार फिर आंदोलन की धमकी दे डाली है. साक्षी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि संजय संजय सिंह ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से सेटिंग (सांठगांठ) करके भारतीय कुश्ती संघ (WFI) पर से निलंबन हटवाया, जिससे महिला कुश्ती खिलाड़ी सदमे में हैं. बता दें कि वर्ल्ड रेसलिंग ने मंगलवार, 13 फरवरी को WFI पर लगा निलंबन सशर्त हटा दिया था. तय समय पर चुनाव नहीं कराने को लेकर पिछले साल अगस्त में UWW ने WFI को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया था.
साक्षी ने लिखा, "आज हमारे आंदोलन से जुड़े सभी कोच व गुरु खलीफाओं से फेडरेशन से संबंधित सभी विषयों पर मीटिंग कर राय मशवरा किया. सभी ने संजय सिंह द्वारा UWW से सेटिंग कर जो निलंबन हटवाया उससे महिला कुश्ती खिलाड़ी सदमे में हैं, इस पर चिंता व्यक्त की. सभी ने कहा कि जो सरकार ने संजय सिंह को बर्खास्त कर अच्छी पहल की थी, उससे कुश्ती के अच्छे भविष्य की एक उम्मीद जगी थी. लेकिन उसके बाद से ही संजय सिंह ने सरकार के आदेश के खिलाफ सभी गैरकानूनी काम शुरू कर दिए. जिनमें सरकार द्वारा कराए गए नेशनल के बराबर खुद का नेशनल कराना, सरकारी पैसों का दुरुपयोग शामिल है."
बता दें कि यौन शोषण के आरोप लगने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने WFI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद हुए चुनावों में उनके ही गुट के संजय सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए जीत हासिल की थी. उस समय बृजभूषण और उनके समर्थकों ने जीत के बाद दबदबे वाली बात कहते हुए जश्न मनाया था. इसके बाद खेल मंत्रालय ने संजय सिंह को बर्खास्त कर दिया था. इसके साथ ही एक नई एड हॉक कमेटी बनाई गई थी.
साक्षी ने X पर अपने पोस्ट में सरकार से बृजभूषण से जुड़े लोगों को हमेशा के लिए कुश्ती संघ से बर्खाश्त करने की मांग की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे.
साक्षी ने लिखा, "आज इस मीटिंग में सभी कोच व गुरु खलीफाओं ने ये फैसला किया कि हम सरकार से अनुरोध करेंगे कि बृजभूषण उर्फ संजय सिंह व इनसे जुड़े लोगों को तुरंत हमेशा के लिए कुश्ती संघ से बर्खाश्त किया जाए ताकि महिला कुश्ती खिलाड़ी चैन की सांस ले सकें और हम आने वाले ओलंपिक में अधिक से अधिक पदक जीत पाएं. यदि ऐसा नहीं होता है तो हम सबको फिर से न्याय के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिर सड़कों पर उतरेंगे पहलवान, साक्षी मलिक ने कहा - संजय सिंह ने वर्ल्ड रेसलिंग से सेटिंग कर निलंबन हटवाया