डीएनए हिंदी: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जल्द आपको मुंबई के बजाय गोवा से खेलते दिख सकते हैं. इसके लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी के लिए आवेदन भी किया है. खबर है कि अर्जुन गोवा से क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं. दरअसल बहुत से खिलाड़ी ज्यादा और बेहतर मौकों की तलाश में अपनी घरेलू टीम बदल लेते हैं. सुरेश रैना, ऋषिकेष कानिटकर समेत कई खिलाड़ी अब तक अपनी घरेलू टीम बदल चुके हैं.
Goa Cricket Team से जुड़ सकते हैं अर्जुन
एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने अर्जुन के फैसले के बारे में एक बयान जारी किया है. बयान के मुताबिक, 'अर्जुन इस वक्त करियर के उस मुकाम पर हैं जहां उनके लिए मैदान पर अधिक से अधिक समय बिताना जरूरी है. हमारा मानना है की किसी और टीम से खेलने पर अर्जुन को अधिक प्रतिस्पर्धी मैच खेलने के मौके मिलेंगे. वह अपने क्रिकेट करियर के एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं.
अर्जुन तेंदुलकर ने 2020-21 में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा और पुडुचेरी के खिलाफ 2 मैच खेले थे. आईपीएल में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा जरूर है लेकिन दोनों ही सीजन में उन्हें बेंच पर बैठकर इंतजार ही करते रहना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: South Africa T20 League: साउथ अफ्रीका टी20 लीग है मिनी IPL, खिलाड़ी से लेकर टीम भी वही
गोवा की टीम से मिलेगा मौका?
अर्जुन तेंदुलकर को अब तक खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला है. उनके गोवा टीम के पीछे जुड़ने की एक वजह मानी जा रही है कि वहां से शायद उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिल सके. गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज लोतलीकर ने कहा, 'हम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश में हैं और अर्जुन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. हमने उनकी क्षमता देखते हुए उन्हें टीम से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है.'
जीसीए अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रैक्टिस मैचों में अर्जुन को खेलने का मौका मिलेगा और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आगे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. माना जा रहा है कि इस सीजन में घरेलू क्रिकेट में वह गोवा की तरफ से खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सचिन को डेब्यू में आउट करने वाले स्पिनर ने आमिर खान को कहा मूर्ख, Lal Singh Chaddha को जमकर लताड़ा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुंबई छोड़ना चाहते हैं अर्जुन तेंदुलकर, क्या है सचिन के लाडले के फैसले के पीछे की वजह?