डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट (SA Vs WI 2ND Test) जोहान्सबर्ग के द वांडर्स ग्राउंड पर खेला जाएगा. उतार-चढ़ाव से भरे पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 87 रनों से जीत दर्ज की थी. वेस्टइंडीज की कोशिश सीरीज बराबरी की होगी जबकि घर में क्लीन स्वीप के लिए साउथ अफ्रीका कोई मौका नहीं चूकना चाहेगी. इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि पिच से भी ऐसे ही संकते मिल रहे हैं.
तेज गेंदबाजों को मिलेगी यहां मदद
वांडर्स की पिच को टेस्ट क्रिकेट की सबसे अच्छी पिचों में से एक माना जाता है. साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज सीरीज (SA Vs WI) का दूसरा मुकाबला भी रोमांचक होगा. इस पिच पर पेस के साथ गति और उछाल दोनों होते हैं और इसलिए यहां तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां रहती हैं. पिच पर हल्की घास रहती है जिसका फायदा भी सीमर्स अच्छी तरह से उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: आज होंगी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना आमने-सामने, महाजंग का लाइव मजा लें यहां
बल्लेबाजों को जमने में लगेगा वक्त
बल्लेबाजों के लिए यहां फटाफट क्रिकेट के अंदाज में आते ही बड़े शॉट्स लगाना तो दूर रन निकालना भी मुश्किल होगा. यहां बल्लेबाजों को कठोर और तेज पिच होने की वजह से कदमों का इस्तेमाल करने में मुश्किल होगी. मैच के शुरुआती घंटों में पेसर्स जलवना दिखा सकते हैं क्योंकि उन्हें अच्छा स्विंग भी मिलेगा. टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से यह बहुत उम्दा पिच है क्योंकि एक बार सेट हो जाने के बाद बल्लेबाज अच्छी पारी खेल सकते हैं. ऐसे में अगर आप शतकीय पारियों की उम्मीद कर रहे हैं तो वह भी यहां दिख सकती है.
यह भी पढ़ें: रफ्तार की दीवानी यह रेसर खूबसूरती में मॉडल को देती है मात, देखें क्यों हैं इंस्टा पोस्ट की वजह से वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SA Vs WI: वांडर्स में वेस्टइंडीज चुकता करेगी हिसाब या साउथ अफ्रीका कैरेबियाई टीम का करेगी सूपड़ा साफ?