डीएनए हिंदी: जिम्बाब्वे दौरे पर टेस्ट में खुद को बेस्ट साबित करने वाली वेस्टइंडीज की टीम अब साउथ अफ्रीका दौरे पर लंबी सीरीज खेलने के लिए तैयार है. सीरीज की शुरुआत पहले टेस्ट सीरीज (South Africa vs West Indies 2023) के साथ होगी. इसके बाद तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. एक महीने से लंबे दौरे से पहले वेस्टइंडीज की टीम 21 से 24 फरवरी के बीच 4 दिनों का एक वॉर्मअप मैच खेलेगी. इसके बाद सीरीज का पहला टेस्ट (SA vs WI 1st Test) मुकाबला सेंचुरियन में 28 फरवरी से खेला जाएगा. चलिए जानते हैं इस दौरे का पूरा शेड्यूल (SA vs WI 2023 Full Schedule) और भारत में लाइव देखने की जानकारी.
Prithvi Shaw Fight video: लड़ाई में चला कौनसा हथियार? जानें हमलावरों के वकीलों का है क्या कहना
साउथ अफ्रीका दौरे पर वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दोनों मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपनी टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. दूसरा टेस्ट मुकाबला 8 से 12 मार्च के बीच जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा. इस दौरे से सभी मुकाबले को भारत में लाइव देखा जा सकता है. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी 16 मार्च को ईस्ट लंदन में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद 18 और 21 मार्च दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा.
25 मार्च से शुरू होगी टी20 सीरीज
25 मार्च को दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 16 मार्च को सेंचुरियन में खेला जाएगा. इस दौरे का आखिरी मुकाबला 28 मार्च को जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा. इस दौरे के सभी मुकाबले को फैनकोड पर ऑनलाइन देखा जा सकता है.
साउथ अफ्रीका दौरे पर वेस्टइंडीज का पूरा शेड्यूल
- 21 फरवरी से 24 फरवरी: वॉर्मअप मैच- साउथ अफ्रीकन इन्विटेशन XI बनाम वेस्टइंडीज
- 28 फरवरी से 4 मार्च: पहला टेस्ट सेंचुरियन 1.30 PM IST
- 8 मार्च से 12 मार्च: दूसरा टेस्ट जोहानेसबर्ग 1.30 PM IST
- 16 मार्च: पहला वनडे ईस्ट लंदन 1.30 PM IST
- 18 मार्च: दूसरा वनडे ईस्ट लंदन 4.30 PM IST
- 21 मार्च: तीसरा वनडे पॉचेफस्ट्रूम 4.30 PM IST
- 25 मार्च: पहला टी20 सेंचुरियन 5.30 PM IST
- 26 मार्च: दूसरा टी20 सेंचुरियन 5.30 PM IST
- 28 मार्च: तीसरा टी20 जोहानेसबर्ग 9.30 PM IST
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज में होगी कांटे की टक्कर, पढ़ें पूरा शेड्यूल और भारत में कहां देखें लाइव