डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा (SA Vs WI 3RD ODI) मुकाबला सेनवेस पार्क में खेला जाएगा. यह मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला है. साउथ अफ्रीका पिछले कुछ वक्त से घर में खतरनाक अंदाज में दिख रही है जबकि वेस्टइंडीज भी उलटफेर कर सकती है. पोटचेफस्ट्रूम के इस ग्राउंड पर क्रिकेट के साथ फुटबॉल भी खेले जाते हैं. जानें इस मैच के लिए कैसा है ग्राउंड और बल्लेबाजों या गेंदबाजों में से किसके लिए क्या खास है.
Senwes Park Potchefstroom Pitch Report
साउथ अफ्रीका की ज्यातादर पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. साउथ अफ्रीका की विकेट तेज और बाउंस वाली होती है और यहां पेसर्स का जलवा रहता है. सेनवेस पार्क पोटचेफस्ट्रूम (Potchefstroom Pitch Report Today) की पिच भी तेज और बाउंस से भरी हुई है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर्स में विंग और बाउंस मिलने की उम्मीद है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला कर सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले इस स्टार बॉलर का कमाल, 7 ओवर, 7 मेडन और चटका दिए 7 विकेट
सेनवेस पार्क की पिच पर बल्लेबाजों के लिए क्या खास है?
तेज गेंदबाजों की मददगार इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए तूफानी पारी खेलना नामुमकिन जैसा नहीं है. शुरुआती ओवर्स में अगर पेस और बाउंस का सामना करने में बल्लेबाज कामयाब रहे तो उनके लिए आगे तेजी से रन बनाना आसान होगा. पिच की गति और उछाल को समझ लेने के बाद बल्लेबाजों के लिए बॉल को परखकर शॉट्स खेलना संभव है. साथ ही पिच पर टिकने के बाद बैटर्स को अच्छा ग्रिप भी मिलेगा और इसलिए आधी पारी निकलने के बाद तेजी से रन बनते दिखेंगे.
यह भी पढ़ें: शाहिद आफरीदी ने भारतीय तिरंगा पैर पर रखकर किया ये काम, लोग बोले 'हमारे झंडे का किया अपमान'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SA Vs WI: सेनवेस पार्क में चलेगा साउथ अफ्रीका का राज या वेस्टइंडीज की दिखेगी धाक, जानें कैसी है पिच