डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे में (SA Vs WI 3RD ODI) लुंगी एन्गिडी ने एक शानदार कैच लपका. इस मैच में उन्होंने 2 कैच लपके लेकिन ओपनर काइली मेयर्स का कैच तो उन्होंने हवा में उड़ते हुए ही लपक लिया. फैंस उनकी फील्डिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं. मैच में इस पेसर ने एक विकेट भी लिया और कैरेबियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ब्रेंडन किंग को चलता किया.
लुंगी एन्गिडी के कैच की हो रही तारीफ
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे में मेयर्स अच्छी लय में थे. उन्होंने 14 रन बना लिए थे और फैंस को उम्मीद थी कि वह तेजी से अपनी टीम के लिए ढेर सारे रन जोड़ेंगे. माक्रो जैनसन की गेंद पर उन्होंने लंबा छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन एन्गिडी ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ हवा में ऊंची जंप लगाकर कैच लपक लिया.
දකුණු අප්රිකාව සහ බටහිර ඉන්දීය කොදෙව්. තුන් වන එක්දින තරගය.
— The Lion's Army (@TheLionPrideSL) March 21, 2023
පන්දු වාර 40ක් අවසානයේ බටහිර ඉන්දීය කොදෙව් කණ්ඩායම කඩුළු හතක් දැවී ලකුණු 210යි.
🌴 බ්රෙන්ඩන් රජතුමා 72 (පන්දු 72)
🇿🇦 මාර්කෝ ජන්සෙන් 2/27( පන්දු වාර 7)#TheLionPrideSL #SAvsWI pic.twitter.com/rSjzA50Tb7
यह भी पढ़ें: SA Vs WI: कहर ढा रहे गेंदबाजों से अकेला लड़ा ये बल्लेबाज, ठोके टीम के लिए सबसे ज्यादा रन
सोशल मीडिया पर फैंस उनके कैच की काफी तारीफ कर रहे हैं.
Great catch by Ngidi #ProteaFire #SAvsWI
— S.B.U (@DubazanaLindo) March 21, 2023
यह भी पढ़ें: SA Vs WI: वेस्टइंडीज से हार का साउथ अफ्रीका लेगी बदला या घर में खाएगी मुंह की, भारत में यहां देखें लाइव
उन्होंने गोली की तेजी से आती गेंद को हवा में उड़ते हुए लपका और फैंस इस एफर्ट की खूब तारीफ कर रहे हैं.
that Lungi Ngidi over the head catch is insane.
— i just (@tshiamomg) March 21, 2023
मैच में शानदार प्रदर्शन रहा एन्गिडी का
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य दिया है. कैरेबियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा ब्रेंडन किंग ने रन बनाए. उन्होंने 72 रनों की पारी खेली. एन्गिडी ने किंग को आउट कर अपनी टीम को मुश्किल वक्त में बड़ी सफलता दिलाई. इस एक विकेट के साथ उन्होंने मैच में 2 कैच भी लपके और बेहतरीन फील्डिंग कर टीम के लिए अपना योगदान दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SA Vs WI 3RD ODI: लुंगी एन्गिडी ने पकड़ा ऐसा शानदार कैच, देखकर कहेंगे सुपरमैन की आत्मा घुस गई है