डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA Vs WI T20 Series) के बीच टी20 सीरीज शनिवार, 25 मार्च से शुरू हो रही है. वेस्टइंडीज दो बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम है. हालांकि साउथ अफ्रीका घर में काफी खतरनाक है और उन्होंने कैरेबियाई टीम को टेस्ट और वनडे दोनों में हराया है. दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 वनडे सीरीज से काफी अलग दिखने का अनुमान है. चोटिल होने की वजह से तेंबा बावुमा सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे.
पावर हिटर्स की भरमार दिख सकती है
साउथ अफ्रीका के पास होम ग्राउंड होने का फायदा है. टेस्ट और वनडे दोनों में हराने (SA Vs WI) की वजह से आत्मविश्वास से भी लबरेज है. पिछले 5 टी20 मुकाबले में राइली रूसो 2 शतक ठोक चुके हैं. इसके अलावा एडन मार्करम और क्विंटन डि कॉक जैसे तूफानी खिलाड़ी हैं. वेस्टइंडीज की बात करें तो इस टीम की पहचान भी छोटे फॉर्मेट में तूफानी खेल दिखाने की रही है. जेसन होल्डर, निकोलस पूरन और अल्जारी जोसफ जैसे टी20 के धाकड़ खिलाड़ी टीम में हैं.
यह भी पढ़ें: Ban Vs Ire 3RD ODI: बांग्लादेश ने आयरलैंड को 10 विकेट से हराया, 13 ओवर में ही दर्ज की जीत
ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज: रोवमन पॉवेल (c), काइली मेयर्स(vc), निकोलस पूरन (wk), जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉर्टेल, समराह ब्रुक्स, ब्रेंडन किंग, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड.
साउथ अफ्रीका: एडन मार्करम (c), क्विंटन डि कॉक (wk),हैनरिक क्लासन, डेविड मिलर, राइली रूसो, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी, मैक्रो जैनसन, वाइनी पार्नेल
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले 'कर्नल' MS Dhoni ने दिखाया धाकड़ फौजी रंग, यूनिफॉर्म में पहुंचे आर्मी कैंप, देखें Video
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टी20 में वेस्टइंडीज के पावर हिटर्स मचाएंगे धमाल या साउथ अफ्रीका रहेगी हावी, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11