डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA Vs WI Pitch) के बीच पहला टी20 मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही थी और दोनों ही टीमें इसकी कसर टी20 में निकालना चाहेंगी. प्रोटियाज टीम की कमान एडम मार्करम के पास है. कैरेबियाई टीम के पास भी कई पावर हिटर्स हैं और देखना है कि शनिवार को होने वाले मुकाबले में कौन हावी रहता है. जानें कैसी है पिच.
SA Vs WI 1ST T20 Pitch Report
पहला टी20 मुकाबला (SA Vs WI) सेंचुरियन से सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. इस पिच की बात करें तो पारंपरिक रूप से व्हाइट बॉल क्रिकेट में यह बैटिंग फ्रेंडली पिच है. मेजबान टीम के पास एडन मार्करम और डेविड मिलर जैसे पावर हिटर्स हैं तो कैरेबियाई टीम की पहचान ही उनका टी20 गेम बन चुका है. चौके-छक्कों की बरसात यहां पर दिख सकती है. शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है और जोखिम लेने या लापरवाही भरे शॉट्स बल्लेबाजों को महंगा पड़ सकता है. टॉस जीतने वाली टीम चेज करने का विकल्प चुन सकती है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 173 है.
यह भी पढ़ें: 'खत्म हो सकता है बुमराह का करियर', BCCI फिटनेस के लिए कर रहा ये कोशिश, पढ़िए लेटेस्ट रिपोर्ट
बारिश बन सकती है विलेन?
सेंचुरियन के मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि अच्छी बात है कि बारिश का अनुमान मैच से पहले का है. बारिश अगर ज्यादा हुई तो मैच शुरू होने में देर हो सकता है या ओवर भी कम किए जा सकते हैं. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: 'खत्म हो सकता है बुमराह का करियर', BCCI फिटनेस के लिए कर रहा ये कोशिश, पढ़िए लेटेस्ट रिपोर्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SA Vs WI: सेंचुरियन में वेस्टइंडीज करेगी हिसाब चुकता या साउथ अफ्रीका का दिखेगा दम, जानें कैसी है पिच