डीएनए हिंदी: मंगलवार को खेले गए वर्ल्डकप 2023 के 15वें मुकाबले में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. यह इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर किया. धर्मशाला में बारिश की वजह से मुकाबला देर से शुरू हुआ. मैच को घटाकर 50 ओवर से 43 ओवर का कर दिया गया. नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए. 246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और पूरी टीम 207 रन पर पवेलियन लौट गई. इस तरह नीदरलैंड्स ने वर्ल्डकप में पहल बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की है.  

ये भी पढ़ें: दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स फिर से उतरेंगे मैदान पर, पीटरसन, मार्टिन गप्तिल और रैना जैसे स्टार मचाएंगे धमाल

धर्मशाला की पिच पर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 40 के स्कोर तक टीम के टॉप तीन बल्लेबाज आउट हो गए. देखते ही देखते 82 रन पर आधी टीम लौट गई. इसके बाद कप्तान स्कॉट इडवर्ड्स ने एक छोर संभाली और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ छोटी छोटी साझेदारी कर टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया. उन्होंने 69 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाए. इसके अलावा आर्यन दत्त ने 9 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 23 रन ठोक डाले. 

स्कॉट इडवर्ड्स ने खेली कप्तानी पारी

एक समय ऐसा लग रहा था कि नीदरलैंड्स की टीम 150 रन के भीतर सिमट जाएगी लेकिन नीदरलैंड्स के कप्तान ने शानदार पारी खेली. उनके अलावा वान डर मर्व ने 19 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और 8 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. लुगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने भी दो दो विकेट चटकाए. केशव महाराज और डिराल्ड कोट्जी ने भी एक एक विकेट हासिल किए. 

साउथ अफ्रीका की बैटिंग लाइनअप हुई ध्वस्त

246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. 8वें ओवर में क्विंटन डीकॉक आउट हो गए. इसके बाद जो विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो साउथ अफ्रीका की टीम 89 रन पर 5 विकेट गंवा बैठी. डेविड मिलर और केशव महाराज के 40 प्लस पारियों से साउथ अफ्रीका 200 के पार जरूर पहुंची लेकिन लक्ष्य से 38 रन दूर रह गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
sa vs ned highlights world cup 2023 netherlands beat south africa to beat scott edwards logan van beek
Short Title
वर्ल्डकप 2023 का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को दी शिकस्त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sa vs ned highlights world cup 2023 netherlands beat south africa to beat scott edwards logan van beek
Caption

sa vs ned highlights world cup 2023 netherlands beat south africa to beat scott edwards logan van beek

Date updated
Date published
Home Title

वर्ल्डकप 2023 का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को दी शिकस्त

Word Count
436