डीएनए हिंडी: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 में 17 अक्टूबर को भिड़ंत होने वाली है. यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप में अपनी जीत की हैट्रिक लगाने की सोच रही होगी. वहीं नीदरलैंड्स अपनी पहली जीत की तलाश में हैं. हालांकि नीदरलैंड्स इस मैच में कोई बड़ा उलटफेर कर सकती है. चलिए जानते हैं कि धर्मशाला की पिच कैसी है और किसे ज्यादा फायदा मिलेगा.
धर्मशाला की पिच का हाल
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन स्टेडियम में की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. हालांकि मुकाबले की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. जबकि मिडिल ऑर्डर में स्पिनर्स अहम भुमिका निभाएंगे. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 265 रनों का है. हालांकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम इस पिच पर ज्यादा सफल रही है. इस मैजान पर चेज करते हुए टीम 60 प्रतिशत जीती है. इसलिए यहां कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेंगे.
यह भी पढ़े- क्या साउथ अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड्स करेगी बड़ा उलटफेर? जानिए किस टीम का वनडे में पलड़ा भारी
धर्मशाला में ऐसा है वनडे रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक दो मुकाबले धर्मशाला में खेले जा चुके हैं. इस दौरान एक टीम ने जीत का लक्ष्य हासिल किया है. जबकि एक टीम ने इस पिच पर डिफेंड किया है. हालांकि धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन स्टेडियम में कुल 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से चार बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने जीत हासिल की है और दो बार इस मौदान पर स्कोर डिफेंड हुआ है.
ऐसा रहा दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में अब तक प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार शुरुआत की थी. टीम ने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला और 102 रनों से जीत दर्ज की. इसके अलावा टीम ने अपना दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और 134 रनों से विशाल जीत दर्ज की. वहीं नीदरलैंड्स ने अपने शुरुआती दोनों मैच हारे है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
धर्मशाला में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की होगी कांटे की टक्कर? जानें कैसी है पिच