डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीत दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहले मैच का दूसरे दिन का खेल सेंचुरियन में जारी है. इस मैच का पहला दिन मेजबान टीम के पक्ष में गया था. अफ्रीका ने भारत के मेहज 208 रनों पर अपने 8 विकेट गिरा दिए थे. वहीं केएल राहुल और मोहम्मद सिराज क्रीज पर जमे हुए हैं. राहुल 70 रनों पर नाबाद रहे, जबकि सिराज ने अभी खाता नहीं खोला है. टेस्ट का पहला दिन मेजबानों के पक्ष में रहा. 

SA vs IND 1st Test Day 2: लाइव अपडेट्स के लिए यहां पढ़ें

दूसरे दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका 11 रन से आगे

डीन एल्गर के शतक और बेडिंघम के अर्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय 5 विकेट गंवाकर 256 रन बना लिए हैं और 11 रन की बढ़त भी बना ली है. एल्गर 140 और मार्को यानसन 3 रन बनाकर नाबाद हैं. 

साउथ अफ्रीका की आधी टीम आउट

प्रसिद्ध कृष्णा ने काइल वेरेन को आउट कर अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया. साउथ अफ्रीका ने 249 रन बना लिए हैं और डीन एल्गर अभी भी 136 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

सिराज ने बेडिंघम को मारा बोल्ड

साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लग गया है. मोहम्मद सिराज ने बेडिंघम को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई लेकिन डीन एल्गर अभी भी क्रीज पर हैं और साउथ अफ्रीका ने 249 रन बना लिए हैं. 

200 के पार साउथ अफ्रीका

डीन एल्गर भारतीय गेंदबाजों के लिए पहेली बन गए हैं. वह अभी तक 117 रन बनाकर नाबाद हैं और उनकी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका 200 के पार पहुंच गया है. बेडिंघम 37 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. 

टी ब्रेक तक साउथ अफ्रीका ने बनाए 194 रन

भारत के 245 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन टी ब्रेक तक 3 विकेट गंवाकर 194 रन बना लिए हैं. डीन एल्गर 115 रन बनाकर नाबाद हैं तो डेविड बेडिघम 32 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. अभी तक भारत के लिए बुमराह ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया है. साउथ अफ्रीका की टीम भारत की पहली पारी के स्कोर से अब सिर्फ 51 रन पीछे है. 

डीन एल्गर का शतक पूरा

डीन एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके लगाए हैं. उनकी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 

बुमराह का 'डबल अटैक'

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका को एक के बाद एक झटका दिया. उन्होंने जॉर्जी को 28 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई तो कीगन पीटरसन को 2 रन के स्कोर पर ही बोल्ड कर दिया. 32 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं. 

साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार

साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 100 रन बना लिए हैं. डीन एल्गर 65 रन बनाकर खेल रहे हैं तो टॉनी डी जॉर्जी 28 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. दोनों के बीच 93 रन की साझेदारी हो चुकी है. 

डीन एल्गर ने पूरा किया अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर ने अपना अर्धशतक तो पूरा किया ही साथ ही टीम को शुरुआती झटके से उबार लिया है. साउथ अफ्रीका ने 96 रन बना लिए हैं. जॉर्जी भी 24 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. 

लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका ने बनाए 49 रन

शुरुआती झटके के बाद साउथ अफ्रीका की पारी को डीन एल्गर और टॉनी डीजॉर्जी ने संभाल लिया और टीम को 49 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. एल्गर 29 और जॉर्जी 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 38 रन की साझेदारी हो चुकी है. 

भारत को मिली पहली सफलता

मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने एडेन मार्करम को पवेलियन की राह दिखाई है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 रन पर एक विकेट हो चुका है. 

राहुल का शतक, भारत 245 पर आउट

केएल राहुल के शतक की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 245 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. राहुल 101 रन बनाकर आउट हुए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sa vs ins 1st test day 2 live score updates south africa vs india test series siraj bumrah kl rahul
Short Title
दूसरे दिन का खेल खत्म, एल्गर के शतक की बदौलत, साउथ अफ्रीका 11 रन आगे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SA vs IND 1st Test
Caption

SA vs IND 1st Test, Photo Credit- Twitter

Date updated
Date published
Home Title

दूसरे दिन का खेल खत्म, एल्गर के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका 11 रन से आगे

Word Count
749