डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो लगा कि टीम इंडिया इस बार वो कारनामा करेगी, जो आज तक नहीं हो पाया लेकिन जब से टीम चुनी गई है, तब से कई बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेलेगी. इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया से एक और खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया है. रविवार को बीसीसीआई ने ईशान किशन की जगह केएस भरत को टीम में शामिल करने की जानकारी दी. बीसीसीआई ने बताया कि ईशान ने टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लेने के लिए रिक्वेस्ट किया और बोर्ड ने मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में चटकाए दिए 4 विकेट, साउथ अफ्रीका के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के लिए सिर्फ दो टेस्ट खेलने वाले ईशान किशन ने पर्सनल रीजन की वजह से टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया है. उनकी जगह केएस भरत साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे. ईशान ने दो टेस्ट की तीन पारियों में 78 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 52 रन का रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल उन्होंने पहले मुकाबला खेला और पहली पारी में सिर्फ 1 रन बना पाए. हालांकि वह नाबाद पवेलियन लौटे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी वेस्टइंडीज दौरे पर उसी सीरीज में खेला था.
भारत का अब तक का प्रदर्शन
भारत के लिए सिर्फ दो टेस्ट खेलने वाले ईशान किशन ने पर्सनल रीजन की वजह से टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया है. उनकी जगह केएस भरत साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे. ईशान ने दो टेस्ट की तीन पारियों में 78 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 52 रन का रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल उन्होंने पहले मुकाबला खेला और पहली पारी में सिर्फ 1 रन बना पाए. हालांकि वह नाबाद पवेलियन लौटे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी वेस्टइंडीज दौरे पर उसी सीरीज में खेला था.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर).
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, ईशान हुए बाहर