डीएनए हिंदी: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम साउथ अफ्रीका (England Tour of South Africa) दौरे में तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए पहुंच चुकी है. इस सीरीज के साथ इंग्लैंड अपने वर्ल्डकप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) मिशन की शुरुआत करेगी. जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में टी20 वर्ल्डकप (ICC T20 World Cup) जीतने वाली इंग्लैंड वनडे वर्ल्डकप को जीतना चाहेगी. टीम टी20 वर्ल्डकप से भी ज्यादा मजबूत लग रही है. लंबे समय बाद चोट से उबर कर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने आर्चर 20 मार्च 2021 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं.
Virat Kohli और Babar Azam को भी गिल ने पछाड़ा, साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज
साउथ अफ्रीका की हालात खराब लग रही है. टीम वर्ल्डकप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन के लिए संघर्ष कर रही है. ऐसे में जोफ्रा के आने से साउथ अफ्रीका की निंद उड़ गई होगी. साउथ अफ्रीका दौरे में इंग्लैंड को तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. पहला मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरे मैच 29 जनवरी और तीसरा 1 फरवरी को होगा. इन सभी मुकाबलो को भारत में आप टीवी और ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं.
भारत में कहां और कैसे देखें लाइव
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर होगा. इस मैच को ऑनलाइन भी लाइव देखा जा सकता है. इसके लिए आपके पास सोनी लिव ऐप का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. अगर आपके पास सोनी लिव ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो भी आप इस मुकबले को बिना किसी सब्सक्रिप्शन के जियो टीवी पर देख सकते हैं.
इंग्लैंड टीम की पूरी टीम
जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, डेविड मलान, जेसन रॉय, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, फिलिप सॉल्ट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, ओली स्टोन और रीस टॉपले.
दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेनरिक्स, यानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसन, मार्को यानसन, वेन पार्नेल, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्टजे, कागिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लौट आया पंड्या का सिर और स्मिथ की कोहनी तोड़ने वाला गेंदबाज, साउथ अफ्रीका की नींदे उड़ी