डीएनए हिंदी: किंबर्ली में बुधवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs England) को 59 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपनी शानदार वापसी का भी ऐलान कर दिया. इंग्लैंड ने अपने पांच मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ा और उन्हें उनके सबसे खतरनाक गेंदबाज की फॉर्म भी मिल गई. इंग्लैंड ने इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 346 रन जड़ दिए. 347 रन का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 287 पर ढेर हो गई. इस हार के बावजूद साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इससे पहले दोनों वनडे प्रोटियाज टीम ने जीती थी.
अहमदाबाद में टीम इंडिया ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी ध्वस्त
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 14 के स्कोर पर ही उनके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद डेविड मलान (David Malan) और जोस बटलर (Jos Buttler) के बीच 232 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने अपने अपने शतक पूरे किए. आखिरी ओवर में मोइन अली ने आतिशी पारी खेल टीम को 346 तक पहुंचा दिया. डेविड मलान ने 118 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे तो बटलर ने 131 रन बनाए. बटलर ने अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए. मोइन अली ने 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 23 गेंद में 41 रन की पारी खेली.
साउथ अफ्रीका को लगा झटका, वर्ल्डकप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन का रास्ता बंद
347 रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही लेकिन 49 के स्कोर पर पिछले मैच के शतकवीर और टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा 35 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रासी वान डर डुसन भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जोफ्रा आर्चर की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली और उन्होंने किसी भी प्रोटियाज बल्लेबाज को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 174 के स्कोर तक आधी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी. आदिल रशिद और जोफ्रा आर्चर ने मिलकर साउथ अफ्रीका को 247 पर ही ढेर कर दिया. आर्चर ने 9.1 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट झटके तो रसिद ने 3 और क्रिस वॉक्स ने एक विकेट हासिल किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे आर्चर, किसी को मारा बोल्ड, कोई रफ्तार से हुआ बीट