डीएनए हिंदी: लगभग दो साल बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं रही. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (South Africa vs England) के पहले मुकाबले में उनकी काफी धुलाई हुई. किसी भी तेज गेंदबाज के लंबे समय वापसी के बाद लय हासिल करना मुश्किल होता है और उम्मीद थी कि वो अगले कुछ मैचों में लय हासिल भी कर लेंगे. हालांकि जोस बटलर (Jos Buttler) ने उन्हें ये मौका नहीं दिया और दूसरे वनडे (SA vs ENG 2nd ODI) से प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया.
टॉस के समय जोस बटलर ने बतााया कि ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है ऐसे में हम इसका पहले फायदा उठाना चाहेंगे. टीम में दो बदलाव किए गए हैं. जोफ्रा आर्चर और डेविड विली की जगह रिस टॉप्ली और क्रिस वॉक्स की प्लेइंग 11 में वापसी हो रही है. आपको बता दें कि आर्चर ने पहले वनडे में 10 ओवर की गेंदबाजी की थी लेकिन 81 रन लुटा दिए थे. आर्चर की गेंदबाजी में न वो धार दिखी और न ही रफ्तार नजर आई.
रीस टॉप्ली और क्रिस वोक्स टीम में शामिल
आज के मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, ओली स्टोन, रीस टॉप्ली और क्रिस वोक्स शामिल हैं.
दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, यानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और रासी वन डर डूसन.
इंग्लैंड की पूरी टीम
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपली, डेविड विली और क्रिस वोक्स.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक मैच के बाद ही जोफ्रा आर्चर को बटलर ने किया टीम से बाहर, इस खतरनाक गेंदबाज की एंट्री